IPL 2018: लक्ष्मीपति बालाजी होंगे चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच

इस घोषणा के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद थे। दो साल बाद सीएसके वापसी कर रही है।

By विनीत कुमार | Updated: January 20, 2018 13:03 IST

Open in App

चेन्नई सुपर किंग्स ने पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के सीईओ केएस विश्वनाथन ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।

विश्वनाथन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, 'हम अपनी पुरानी टीम कायम रखना चाहते हैं इसलिए वही सपोर्ट स्टाफ भी हम रिटेन कर रहे हैं। इसके मुताबिक स्टीफन फ्लेमिंग मुख्य कोच, माइकल हसी बैटिंग कोच और स्थानीय बालाजी गेंदबाजी कोच रहेंगे। साथ ही हम फीजियो के तौर पर भी टॉमी सिमजेक और ट्रेनर ग्रेगरी किंग को भी रिटेन कर रहे हैं।'

इस घोषणा के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद थे। दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है। दरअसल, 2013 में सामने आए आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर साल-2015 में दो साल का बैन लगा दिया गया था।

टॅग्स :चेन्नई सुपर किंग्सआई पी एलएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या