IPL 2018: धोनी की चेन्नई की नजरें पंजाब को हराकर जीत की हैट-ट्रिक बनाने पर

KXIP vs CSK Preview: मोहाली में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब की भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी

By भाषा | Updated: April 15, 2018 10:33 IST

Open in App

मोहाली। महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो उसका लक्ष्य जीत की लय कायम रखने का होगा। दोनों टीमों का यह तीसरा मैच है। पहले मैच में मुंबई इंडियंस पर रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई ने दूसरे करीबी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी। 

ड्वेन ब्रावो और सैम बिलिंग्स का शानदार फॉर्म चेन्नई के लिये वरदान साबित हुआ है। उनके अलावा धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू जैसे मैच विनर टीम में हैं। स्पिन गेंदबाजी में हरभजन सिंह, जडेजा और इमरान ताहिर कमाल कर सकते हैं जिनका साथ देने के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर, वॉटसन और  शार्दुल ठाकुर हैं।

दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हराया था। पंजाब ने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से मात दी थी। केएल राहुल ने इसमें आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था। आरसीबी के खिलाफ मैच में भी राहुल ने 30 गेंद में 47 रन बनाए लेकिन पंजाब के विकेट जल्दी गिरते गए और टीम 155 रन ही बना सकी। 

पंजाब की चिंता का सबब युवराज सिंह का खराब फॉर्म है जो दो मैचों में 12 और चार रन ही बना सके। गेंदबाजी में मोहित शर्मा लय में नहीं दिखे। अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में एरॉन फिंच से काफी उम्मीदें हैं जो पहला मैच नहीं खेल सके और आरसीबी के खिलाफ नाकाम रहे। पंजाब के 17 बरस के स्पिनर मुजीबुर रहमान ने अपनी विविधता से सभी को चौंका दिया और विराट कोहली का अहम विकेट लिया। 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2018चेन्नई सुपर किंग्सकिंग्स XI पंजाबएमएस धोनीरविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या