KKR Vs SRH: सनराइजर्स ने नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया, पठान ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

आईपीएल-11 में आज ईडन गार्डन्स में जारी सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के हर अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए...

By विनीत कुमार | Updated: April 15, 2018 00:36 IST2018-04-14T19:46:21+5:302018-04-15T00:36:46+5:30

ipl 2018 kolkata knight riders kkr vs sunrisers hyderabad srh 10th match live score update | KKR Vs SRH: सनराइजर्स ने नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया, पठान ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

KKR Vs SRH, Live

नई दिल्ली, 14 अप्रैल: ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल-11 के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइजर्स को 5 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स की यह लगातार तीसरी जीत है। साथ ही ईडन गार्ड्न्स पर सनराइजर्स की ये पहली जीत है। सनराइजर्स के सामने जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया। 

यूसुफ पठान ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए विनिंग शॉट खेला। सनराइजर्स की ओर से सबसे ज्यादा रन केन विलियम्सन ने 50 रन बनाए। इसके अलावा शाकिब अल हसन ने 27 और रिद्धिमान साहा ने 24 रनों की पारी खेली। इससे पहले भुवनेश्वर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक समेत सभी गेंदबाजों की अच्छी बॉलिंग और बेहतरीन फील्डिंग  के आगे केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बना सकी। भुवनेश्व ने तीन विकेट झटके। वहीं, बिली और शाकिब को दो-दो विकेट मिले। टॉस सनराइजर्स ने जीता था और कोलकाता को बैटिंग के लिए बुलाया।

KKR Vs SRH, Live अपडेट

- पठान ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया चौका। 19 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 139/5. यूसुफ पठान ने छक्का मारकर दिलाई जीत।

- 18 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 126/5. अब सनराइजर्स को 12 गेंदों पर 13 रनों की जरूरत।

- 17.2 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद को 5वां झटका। केन विलियम्सन 50 रन बनाकर आउट। अब बैटिंग के लिए यूसुफ पठान आए हैं। मिशेल जॉनसन ने लिया विलियम्सन का विकेट।

- 16 ओवर के बाद सनराइजर्स- 115/4

- 15.5 ओवर: पीयूष चावला ने शाकिब अल हसन (27) को बोल्ड किया। सनराइजर्स को चौथा झटका। शाकिब ने 21 गेंदों की पारी में एक छक्का और दो चौके लगाए। केन विलियम्सन 48 रनों पर खेल रहे हैं। अब दीपक हूड्डा आए हैं बैटिंग के लिए 


- 15 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 112/3. केन विलियम्सन 47 और शाकिब अल हसन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 38 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी हो चुकी है। सननाइजर्स को तीस गेंदों पर 27 रनों की जरूरत

- 11 ओवर के बाद 72/3

- 9 ओवर के बाद सनराइर्स का स्कोर- 58/3. शाकिब 1 रन और कप्तान विलियम्सन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 8.3 ओवर: सनराइजर्स को तीसरा झटका लगा है। मनीष पांडे केवल 4 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर LBW हुए। अब बैटिंग के लिए शाकिब अल हसन आए हैं।

- 6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 46/2

- 5.1 ओवर: सुनील नरेन को दूसरी सफलता, शिखर धवन (7) को बोल्ड किया। अब बैटिंग के लिए मनीष पांडे आए हैं।

- 4 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 35/1

- 3.1 ओवर: सनराइजर्स को पहला झटका, सुनील नरेन की गेंद पर साहा कैच आउट। साहा ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए। अपनी पारी में साहा ने 5 चौके लगाए। अब बैटिंग के लिए कप्तान केन विलियम्सन आए हैं। धवन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- दो ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 16/0. धवन 5 और साहा 9 रनों पर खेल रहे हैं।

- सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू, शिखर धवन और रिद्धिमान साहा क्रीज पर 

- 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर केकेआर को 8वां झटका। सिद्धार्थ कौल की गेंद पर शिवम मावी 7 रन बनाकर आउट। केकेआर ने सनराइजर्स के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा। 20 ओवरों में केकेआर की टीम 8 विकेट खोकर 138 रन बना सकी।


- 18.3 ओवर: भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर दिनेश कार्तिक (29) विकेट के पीछे कैच आउट। कार्तिक ने 27 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया। 19 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 134/7

- 18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 122/6

- 17 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 113/6

- 16.4 ओवर: भुवनेश्वर की गेंद पर शुभमन गिल (3) आउट। शाकिब अल हसन ने लिया कैच। केकेआर को छठा झटका। अब बैटिंग के लिए शिवम मावी आए हैं। दिनेश कार्तिक 19 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 14 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 97/5. दिनेश कार्तिक 5 रन पर खेल रहे हैं। शुभमन को अभी अपना खाता खोलना है।

आईपीएल में शुभमन गिल का ये पहला मैच है।

- 13.2 ओवर:  केकेआर को पांचवां झटका। बिली स्टैनलेक की गेंद पर मनीष पांड ने आंद्रे रसेल (9) का शानदार अपने पीछे भागते हुए कैच पकड़ा। इससे ठीक पहले रसेल ने बिली की गेंद पर छक्का जड़ा था। अब बैटिंग के लिए शुभमन गिल आए हैं।

- 12.2 ओवर: शाकिब अल हसन ने अपनी ही गेंद पर क्रिस लिन (49) का शानदार कैच पकड़ा। लिन फिफ्टी से चूके। नाइट राइडर्स को चौथा झटका। अब दिनेश कार्तिक का साथ देने आंद्रे रसेल आए हैं। 


- 12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 86/3. क्रिस लिन 33 गेंदों पर 49 और दिनेश कार्तिक 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। क्रिस लिन एक छक्का और 7 चौके लगा चुके हैं।

- 10.4 ओवर: सुनील नरेन आउट। शाकिब अल हसन की गेंद पर केन विलियम्सन ने लिया कैच। अब कप्तान दिनेश कार्तिक क्रीज पर। 11 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 81/3

- 9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 59/2. क्रिस लिन (36) और सुनील नरेन (2) क्रीज पर।

- मैच दोबारा शुरू, बारिश के बाद पहले ही ओवर में केकेआर को झटका। 8वें ओवर की चौथी गेंद पर नीतीश राणा आउट। नीतीश राणा ने 16 गेंदों पर 18 रन बनाए। क्रिस लिन 34 रन बनाकर जमे हुए हैं। अब बैटिंग के लिए सुनील नरेन क्रीज पर।

- बारिश के कारण मैच रूका।


- 6.2 ओवर: केकेआर के 50 रन पूरे। 7 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 52/1. क्रिस लिन 31 रन और नीतीश राणा 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 37/1

- 2.4 ओवर: रोबिन उथप्पा (3) आउट, भुवनेश्वर कुमार ने लिया विकेट। अब बैटिंग के लिए नीतीश राणा आए हैं। 3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर- 21/1


- एक ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 1/0. क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा कर रहे हैं केकेआर के लिए ओपनिंग

- सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, कोलकाता करेगी पहले बैटिंग 


दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान) क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, मिशेल जॉनसन, शिवम मावी, पीयूष चावला, कुलदीप यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद: रिद्धिमान साहा, केन विलियम्सन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, दीपक हूड्डा, यूसुफ पठान, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक।

Open in app