IPL 2018: केकेआर और आरसीबी का ईडन गार्डन्स पर मुकाबला, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

केकेआर और आरसीबी के बीच अब तक आईपीएल में 20 मैच हुए हैं। इसमें आरसीबी का पलड़ा भारी है।

By विनीत कुमार | Updated: April 8, 2018 16:10 IST

Open in App

नई दिल्ली, 8 अप्रैल: दो बार खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल-11 में अपने अभियान का आगाज रविवार को अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करेगी। यह मैच शाम 8 बजे से खेला जाना है। कोलकाता के लिए खास बात ये होगी कि वह अपने नए कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ टूर्नामेंट में उतर रहा है। वहीं आरसीबी के कप्तान कोहली के सामने 'बैड लक' को पीछे छोड़ने की चुनौती होगी।

बहरहाल, आशंका जताई जा रही है कि ईडन गार्ड्न्स में होने वाले मैच में बारिश बाधा डाल सकती है। 

केकेआर और आरसीबी के बीच अब तक आईपीएल में 20 मैच हुए हैं। इसमें आरसीबी का पलड़ा भारी है और उसने कुल 11 मैच जीते हैं। हालांकि, पिछले साल केकेआर ज्यादा हावी होती नजर आई थी और उसने अपने और आरसीबी के घरेलू मैदान पर हुए मैचों में जीत हासिल की।

ऐसी है आरसीबी की टीम

विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी आईपीएल की उन टीमों में शामिल है, जो अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। 10 सालों में 5 बार यह टीम टॉप 4 में रही है और तीन बार (2009, 2011 और 2016) टूर्नमेंट का खिताबी मुकाबला भी खेला है, लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। 

टीम में क्रिस वोक्स, कोरी एंडरसन, कॉलिन डि ग्रैंडहोमी, मोइन अली, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, अनिरुद्ध जोशी और पवन देशपांडे जैसे दमदार ऑलराउंडर्स हैं। वहीं, कोहली समेत एबी डिविलियर्स, क्विंटन डि कॉक, सरफराज खान जैसे बल्लेबाज भी हैं।

वहीं, गेंदबाजी में भी टीम के पास युजवेंद्र चहल और वॉशिंग्टन सुंदर की फिरकी के साथ-साथ टिम साउथी, क्रिस वोक्स, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं।

ऐसी है केकेआर की टीम

केकेआर टीम में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटि, नीतीश राणा, शिवम मावी, कैमरुन डेलपोर्ट और जेवॉन सियरलेस जैसे ऑलराउंडर हैं। वहीं बैटिंग में कप्तान दिनेश कार्तिक के अलावा उप-कप्तान रॉबिन उथप्पा और क्रिस लिन जैसे टी-20 के स्टार बल्लेबाज भी मौजूद हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, ब्रेंडन मैक्कुलम, क्विंटन डिकॉक, पार्थिव पटेल, ममन वोहरा, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, कॉलिन डि ग्रैंडहोमी, मोइन अली, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, खुलवंत खजरोलिया, अनिकेत चौधरी, नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद सिराज, नाथन कुल्टरनाइल और टिम साउदी। 

 केकेआर: क्रिस लिन, दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इशांक जग्गी, अपूर्व वानखेड़े, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटि, नीतीश राणा, शिवम मावी, कैमरुन डेलपोर्ट, जेवॉन सियरलेस, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, विनय कुमार और मिशेल जॉनसन।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाईट राइडर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या