IPL 2018, KKR Vs RR: राजस्थान का ईडन गार्डन्स पर ये रिकॉर्ड चौंकाने वाला, क्या एलिमिनेटर में पलटेगी किस्मत?

सबसे दिलचस्प और चौंकाने वाला रिकॉर्ड ईडन गार्डन्स पर दोनों टीमों के बीच हुए मैच का है। दोनों ही टीमें इस मैदान पर 6 बार भिड़ी हैं।

By विनीत कुमार | Published: May 23, 2018 3:33 PM

Open in App

नई दिल्ली, 23 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम का नाम तय हो गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने मंगलवार को पहले क्वॉलिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब सभी की नजरें बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर मैच पर हैं। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। 

यहां हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी जबकि जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद से दूसरे क्वॉलिफायर में भिड़ना है। राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची है। जाहिर है इसमें किस्मत का भी बड़ा हाथ था क्योंकि मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें अपने आखिरी मैच हार गईं। ऐसे में राजस्थान के सामने एक बार फिर अपनी किस्मत पलटने की चुनौती है।

ईडन गार्डन पर राजस्थान का रिकॉर्ड चौंकाने वाला

राजस्थान और केकेआर की टीमों के बीच आईपीएल में अब तक के हुए मुकाबलों को देखें तो केकेआर ने 8 और राजस्थान रॉयल्स ने सात मैच जीते हैं। यानी केकेआर का पलड़ा थोड़ा ही सही लेकिन भारी है। इसमें सबसे दिलचस्प और चौंकाने वाला रिकॉर्ड ईडन गार्डन्स का है। दोनों ही टीमें इस मैदान पर 6 बार भिड़ी हैं। इसमें पांच बार बाजी केकेआर ने जबकि केवल एक जीत राजस्थान रॉयल्स को मिली है। (और पढ़ें- IPL 2018: पहले क्वॉलिफायर में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेली हैदराबाद की टीम, जानिए वजह)

ईडन गार्डन्स का रिकॉर्ड राजस्थान के लिए इसलिए भी डराने वाला है क्योंकि उस एकमात्र जीत इस मैदान पर दस साल पहले 2008 में मिली थी। राजस्थान को यहां खेले अपने पिछले 6 मैचों में हार का ही सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान) क्रिस लिन, , रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इशांक जग्गी, अपूर्व वानखेड़े, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटि, नीतीश राणा, शिवम मावी, कैमरुन डेलपोर्ट, जेवॉन सियरलेस, टॉम कुर्रन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, विनय कुमार और मिशेल जॉनसन।

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, हेनरिक क्लासेन, डर्सी शॉर्ट, जोफरा आर्चर, अंकित शर्मा, श्रेयस गोपाल, एमएस मिधुन, महिपाल लोमरर, जतिन सक्सेना, आर्यमन विक्रम बिरला, संजू सैमसन, जोस बटलर, गौतम कृष्णप्पा, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, अनुरीत सिंह, जहीर खान पखतीन, बेन लॉघनिन और दुष्मांता चमीरा। (और पढ़ें- IPL 2018: अंपायर के इस निर्णय पर उठे सवाल, सनराइजर्स हैदराबाद को पड़ा भारी!)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)राजस्थान रॉयल्सकोलकाता नाईट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्ससनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या