IPL 2018, KKR vs CSK: कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2018 के 33वें मुकाबले का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: May 3, 2018 23:36 IST2018-05-03T19:31:06+5:302018-05-03T23:36:03+5:30

IPL 2018, KKR vs CSK Live: Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings 33rd Match Live Update | IPL 2018, KKR vs CSK: कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

IPL 2018, KKR vs CSK: कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

कोलकाता, 3 मई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। कोलकाता ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

IPL Live Cricket Score, KKR vs CSK लाइव अपडेट -

- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 178 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट गंवाकर 17.4 ओवर में हासिल कर लिया। केकेआर की ओर से शुभमन गिल ने 57 और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली।


- 16 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 155 रन। क्रीज पर शुभमन गिल (55) और दिनेश कार्तिक (24) मौजूद।

- 16वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल ने 2 रन लेकर पूरा किया अपना अर्धशतक। गिल ने 32 गेंदों में पूरा किया अपना पचासा।


- 14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 120 रन।

- 12वें ओवर की चौथी गेंद पर हरभजन सिंह ने रिंकू सिंह को आउट कर कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया चौथा झटका। रिंकू 18 गेंदों में 2 चौके की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 9 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 80 रन।

- सातवें ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने सुनील नरेन को आउट कर दिया तीसरा झटका। नरेन 20 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 56 रन। क्रीज पर सुनील नरेन (24) और शुभमन गिल (12) मौजूद।

- पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर केएम आशिफ ने रॉबिन उथप्पा को आउट कर कोलकाता को दिया दूसरा झटका। उथप्पा 8 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 32 रन।

- पहले ओवर की आखिरी गेंद पर लुंगी एंगिदी ने क्रिस लिन को आउट कर कोलकाता को दिया पहला झटका। क्रिस लिन 6 गेंदों 2 छक्के की मदद 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- कोलकाता की ओर से सुनील नरेन और क्रिस लिन ने शुरू की पारी, चेन्नई की ओर से लुंगी एंगिदी ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- 20 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाए 177 रन और कोलकाता को दिया 178 रनों का लक्ष्य। चेन्नई की ओर से कप्तान धोनी ने खेली 43 रनों की नाबाद पारी।

- 18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 158 रन। क्रीज पर एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा।

- 16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 131 रन। क्रीज पर एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा।

- 15वें ओवर की चौथी गेंद पर सुनील नरेन के अंबाती रायुडू को आउट कर चेन्नई को दिया चौथा झटका। रायुडू 17 गेंदों में 3 चौके की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए।

- 13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 110 रन, क्रीज पर अंबाती रायुडू और एमएस धोनी मौजूद।

- 12वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने सुरेश रैना को आउट कर चेन्नई को दिया तीसरा झटका। रैना 26 गेंदों में 4 चौके की मदद से 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 97 रन, क्रीज पर सुरेश रैना और अंबाती रायुडू मौजूद।

- 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नरेन ने शेन वॉटसन को आउट कर चेन्नई को दिया दूसरा झटका। वॉटसन 25 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए।

- आठ ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 76 रन, क्रीज पर शेन वॉटसन और सुरेश रैना मौजूद।

- सात ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 69 रन, क्रीज पर शेन वॉटसन और सुरेश रैना मौजूद।

- छठे ओवर की पहली गेंद पर पीयूष चावला ने फाफ डु प्लेसिस को आउट कर चेन्नई को दिया पहला झटका। प्लेसिस 15 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 48 रन, क्रीज पर शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस मौजूद।

- एक ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन।

- चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने शुरू की पारी, कोलकाता की ओर से मिशेल जॉनसन ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले करेगी बल्लेबाजी।


- चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना इस सीजन में चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया था। कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था।

- दोनों टीमों के बीच की बात की जाए तो चेन्नई के खिलाफ कोलकाता का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। दोनों के बीच खेले गए 19 मैचों में से 12 में चेन्नई को जीत मिली है।


- कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का सामना आईपीएल 2018 के 33वें मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित) -

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शिवम मावी, पीयूष चावला, मिशेल जॉनसन और कुलदीप यादव।

चेन्नई टीम : एमएस धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, आशिफ केएम और लुंगी एंगिदी।

Open in app