नई दिल्ली, 19 मई: शनिवार को आईपीएल में तीन टीमों का भविष्य तय होगा। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। इन दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ये मैच करो या मरो होगा और हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।
वहीं दिन के दूसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी, इस मैच में कोलकाता के लिए भी हर हाल में जीत हासिल करनी जरूरी होगी। आइए जानें बैंगलोर और राजस्थान की टीम कैसे प्लेऑफ की दौड़ में पहुंच सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ
कोहली की आरसीबी लगातार तीन मैचों में जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। आरसीबी के अभी 13 मैचों में 6 जीत से 12 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए शनिवार को अपने आखिरी लीग मैच में राजस्थान को बड़े अंतर से हराना होगा। साथ ही उसे ये दुआ करनी होगी कि मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मैच हार जाए। (पढ़ें: IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को महंगे पड़े 12.5 करोड़ में बिके बेन स्टोक्स, 6.80 लाख रुपये का पड़ा हर रन)
अगर आरसीबी शनिवार को राजस्थान को हरा देती है और मुंबई अपना आखिरी मैच हार जाती है तो किंग्स इलेवन पंजाब की जीत के बावजूद आरसीबी अगले दौर में पहुंच जाएगी। इसकी वजह आरसीबी (+0.264) का बेहतर नेट रन रेट हैं, जो पंजाब (-0.490) से काफी बेहतर है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए मुश्किल हो चली है राह
राजस्थान की टीम 13 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। शनिवार को आरसीबी के लिए खिलाफ जीत भी उसकी प्लेऑफ की राह सुनिश्चित नहीं कर पाएगी। इसकी वजह राजस्थान (-4.03) का खराब नेट रन रेट है। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ जीत के बावजूद रहाणे की टीम के लिए प्लेऑफ राह मुश्किल लगती है। आरसीबी के खिलाफ हार से राजस्थान का सफर खत्म हो जाएगा। लेकिन अगर राजस्थान की टीम ने आरसीबी को हरा दिया तो मुंबई और पंजाब के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। (पढ़ें: IPL 2018: कोलकाता नाइटराइडर्स कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में, ये है पूरा गणित)