IPL 2018, DD vs KXIP Live: बेकार गई श्रेयस अय्यर की पारी, पंजाब ने दिल्ली को 4 रन से हराया

दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए आईपीएल 2018 के 22वें मुकाबले का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: April 23, 2018 07:39 PM2018-04-23T19:39:22+5:302018-04-23T23:41:57+5:30

IPL 2018, DD vs KXIP Live: Delhi Daredevils vs Kings XI Punjab 22th Match Live Update from Delhi | IPL 2018, DD vs KXIP Live: बेकार गई श्रेयस अय्यर की पारी, पंजाब ने दिल्ली को 4 रन से हराया

IPL 2018, DD vs KXIP Live: Delhi Daredevils vs Kings XI Punjab 22th Match Live Update from Delhi

googleNewsNext

दिल्ली, 23 अप्रैल। किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के 22वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 4 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली की टीम की 6 मैचों में यह पांचवीं हार है, जबकि पंजाब की 6 मैचों में यह पांचवीं जीत है। इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ नंबर एक पर पहुंच गई है।

IPL 2018, DD vs KXIP लाइव अपडेट :

- 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 139 रन ही बना पाई। दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा श्रेयस अय्यर ने 57 रनों की पारी खेली।

- 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 127 रन। क्रीज पर श्रेयस अय्यर और अमित मिश्रा मौजूद।

- 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर बरिंदर सरन ने लियाम प्लंकेट को आउट कर दिल्ली को दिया सातवां झटका। खाता भी नहीं खोल पाए लियाम।

- 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 123 रन। क्रीज पर श्रेयस अय्यर और लियाम प्लंकेट मौजूद।

- 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर एंड्रयू टाई ने राहुल तेवतिया को आउट कर दिल्ली को दिया छठा झटका। राहुल 21 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए।

- 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 116 रन। क्रीज पर श्रेयस अय्यर और राहुल तेवतिया मौजूद।

- 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 96 रन। क्रीज पर श्रेयस अय्यर और राहुल तेवतिया मौजूद।

- 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 85 रन। क्रीज पर श्रेयस अय्यर और राहुल तेवतिया मौजूद।

- 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेनियल क्रिश्चियन रन आउट होकर पवेलियन लौटे। डेनियल क्रिश्चियन ने अपनी 11 गेंदों की पारी में सिर्फ 6 रन बनाए।

- 9वें ओवर की पहली गेंद पर मुजीब रहमान ने रिषभ पंत को आउट कर दिल्ली को दिया तीसरा झटका। रिषभ सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- छह ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 48 रन। क्रीज पर रिषभ पंत (1) और श्रेयस अय्यर (5) मौजूद।

- छठे ओवर की तीसरी गेंद पर एंड्रयू टाई ने गौतम गंभीर को आउट कर दिल्ली को दिया तीसरा झटका। गंभीर 13 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- पांचवे ओवर की पांचवीं गेंद पर अंकित राजपूत ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर दिल्ली को दिया दूसरा झटका। मैक्सवेल 10 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए।

- चार ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 39 रन।

- तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अंकित राजपूत ने पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर दिल्ली को पहला झटका दिया। शॉ 10 गेंदों में 4 चौके की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए।

- दो ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन।

- दिल्ली की और से कप्तान गौतम गंभीर और पृथ्वी शॉ ने शुरू की पारी। पंजाब की ओर से अंकित राजपूत ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- 20 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 विकेट के नुकसान पर बनाए 143 रन। प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे मौजूद दिल्ली की टीम के लिए बड़ी चुनौती जीत दर्ज करना है। दिल्ली की टीम अब तक 5 मैचों में से 4 गंवा चुकी है।

- 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने अश्विन को किया आउट। अश्विन 7 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए।

- 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेनियल क्रिश्चियन ने डेविड मिलर को किया आउट। मिलर 19 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए।

- 17वें ओवर की पहली गेंद पर लियाम प्लंकेट ने करुण नायर को आउट कर पंजाब को दिया पांचवां झटका। करुण 32 गेंदों में 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 116 रन। क्रीज पर करुण नायर और डेविड मिलर मौजूद।

- 14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 94 रन।

- 13वें ओवर की चौथी गेंद पर आवेश खान ने युवराज सिंह को किया आउट। युवराज 17 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 76 रन।

- 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 68 रन।

- 8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 61 रन।

- आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर लियाम प्लंकेट ने मयंक अग्रवाल को आउट कर पंजाब को दिया तीसरा झटका। मयंक 16 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए।

- 7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 59 रन।


- 6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 51 रन।

- पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर लियाम प्लंकेट ने केएल राहुल को किया आउट। राहुल 15 गेंदों में 23 रन बनाए।


- 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 37 रन।

- 3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 25 रन। क्रीज पर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल मौजूद।

- 2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 11 रन।

- दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर आवेश खान ने एरॉन फिंच को किया आउट। फिंच सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- पंजाब की ओर से केएल राहुल और एरॉन फिंच ने शुरू की पारी, दिल्ली की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी।


- दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, राहुल तेवतिया, डेनियल क्रिश्चियन, अमित मिश्रा, लियाम प्लंकेट, ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान।

किंग्स इलेवन पंजाब: आर. अश्विन (कप्तान), केएल राहुल, एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, डेविड मिलर, युवराज सिंह, एंड्रयू टाई, बरिंदर सरन, मुजीब रहमान और अंकित राजपूत।

Open in app