पुणे, 30 अप्रैल। चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को आईपीएल 2018 के 30वें मुकाबले में अपने दूसरे होम ग्राउंड महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 4 विकेट गंवाकर शेन वॉटसन (78), धोनी (नाबाद 51) और अंबाती रायुडू (42) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 211 रन बनाए थे। 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी।
IPL Live Cricket Score, CSK vs DD लाइव अपडेट -
- 20 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर बनाए 198 रन। चेन्नई ने दिल्ली को 13 रनों से हराया।
- 18 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन, क्रीज विजय शंकर और राहुल तेवतिया मौजूद।
- 17वें ओवर की चौथी गेंद पर लुंगी एंगिडी ने रिषभ पंत को आउट कर दिल्ली को दिया पांचवां झटका। लुंगी एंगिडी 45 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 17 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 157 रन, क्रीज पर रिषभ पंत (75) और विजय शंकर (24) मौजूद।
- 15 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 128 रन, क्रीज पर रिषभ पंत (48) और विजय शंकर (22) मौजूद।
- 9 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 74 रन, क्रीज पर रिषभ पंत (19) और विजय शंकर (0) मौजूद।
- 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर दिल्ली को दिया चौथा झटका। मैक्सवेल 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- सात ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 64 रन, क्रीज पर रिषभ पंत (15) और ग्लेन मैक्सवेल मौजूद।
- सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। श्रेयस अय्यर 14 गेंदों में 1 चौके की मदद से 13 रन बनाकर लौटे।
- पांच ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 46 रन, क्रीज पर श्रेयस अय्यर (10) और रिषभ पंत (0) मौजूद।
- पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर केएम आशिफ ने कोलिन मुनरो को आउट कर दिल्ली को दिया दूसरा झटका। मुनरो 16 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- दूसरे ओवर चौथी गेंद पर केएम आशिफ ने पृथ्वी शॉ को आउट कर दिल्ली को दिया पहला झटका। पृथ्वी 5 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- दिल्ली की ओर से कोलिन मुनरो और पृथ्वी शॉ ने शुरू की पारी, चेन्नई की ओर से लुंगी एंगिडी ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- 20 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाए 211 रन। चेन्नई की ओर से कप्तान धोनी ने खेली 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रनों की नाबाद पारी। इसके अलावा अंबाती रायुडू 24 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए।
- 17 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 170 रन, क्रीज पर अंबाती रायुडू और धोनी मौजूद।
- क्रीज पर आते ही धोनी ने की चौकों-छक्कों की बरसात।
- वॉटसन के आउट होने के बाद एमएस धोनी क्रीज पर आए।
- 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अमित मिश्रा ने शेन वॉटसन को आउट कर चेन्नई को दिया तीसरा झटका। वॉटसन 40 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 78 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 12 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 108 रन, क्रीज पर शेन वॉटसन (69) और सुरेश रैना (2) मौजूद।
- ग्लेन मैक्सवेल में 12वें ओवर की पहली गेंद पर सुरेश रैना को आउट कर चेन्नई को दिया दूसरा झटका। सुरेश रैना 2 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर आउट।
- 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विजय शंकर ने फाफ डु प्लेसिस को आउट कर चेन्नई को दिया पहला झटका। डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए।
- सात ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 71 रन, क्रीज पर शेन वॉटसन (45) और फाफ डु प्लेसिस (25) मौजूद।
- चार ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 25 रन, क्रीज पर शेन वॉटसन (11) और फाफ डु प्लेसिस (13) मौजूद।
- दो ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 7 रन, क्रीज पर शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस मौजूद।
- चेन्नई की ओर से शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने शुरू की पारी, दिल्ली की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- चेन्नई टीम के खिलाड़ी दीपक चहर चोटिल हैं। इसके अलावा, अंतिम एकादश में काफी बदलाव हुए हैं। फाफ डु प्लेसिस, कर्ण शर्मा, लुंगी नगीदी, के एम आसिफ को जगह मिली है। सैम बिलिंग्स को भी आराम दिया गया है। इस मैच के जरिए चेन्नई टीम से केरल के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज आसिफ आईपीएल में पदार्पण करने जा रहे हैं।
- दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग इलेवन में नहीं की कोई बल्लेबाजी। गौतम गंभीर एक बार फिर रहेंगे दिल्ली की टीम से बाहर।
- दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला, धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले करेगी बल्लेबाजी।
- चेन्नई के खिलाफ मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की वापसी हो सकती है। गंभीर ने खुद ट्वीट कर टीम में वापसी के संकेत दिए हैं। गंभीर ने ट्वीट कर बताया है कि वो पुणे में चेन्नई के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली टीम में वापसी कर रहे हैं।
- दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सात मैचों में 244 रन तीन अर्धशतक की मदद से बनाए हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ नाबाद 93 रन की सर्वोच्च पारी खेली है। वह मौजूदा सीजन में लगातार तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। अगर वह चेन्नई के खिलाफ भी अर्धशतक लगाते हैं तो विराट कोहली (4) की बराबरी कर लेंगे। रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग (5)के नाम है।
- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मौजूदा सीजन में अब तक सात मैचों में 235 रन बनाए हैं. उन्होंने पंजाब के खिलाफ नाबाद 79 रन की सर्वोच्च पारी खेली है.
- दिल्ली डेयरडेविल्स ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पांच मैच खेले हैं, जिसमें से उसने तीन में जीत दर्ज की है।
- आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 16 बार मुकाबला हुआ है। 11 बार चेन्नई सुपर किंग्स और 5 बार दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीत हासिल की है।
- चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल 2018 का 30वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित) :
चेन्नई सुपरकिंग्स : एमएस धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, फॉफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, केएम आशिफ और लुंगी एंगिडी।
दिल्ली टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो, रिषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, लियाम प्लंकेट, अमित मिश्रा, आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट।