IPL: क्रिस गेल ने की छक्कों की बारिश, जमाया आईपीएल 2018 का पहला शतक

गेल ने 63 गेंदों की अपनी पारी में चौका तो सिर्फ एक लगाया, लेकिन छक्कों की जमकर बारिश की और 11 छक्के लगाए।

By सुमित राय | Published: April 19, 2018 10:20 PM

Open in App

आईपीएल 2018 के अपने दूसरे मुकाबले में क्रिस गेल अपने धमाकेदार अंदाज में नजर और और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 104 रनों की नाबाद पारी खेली। यह आईपीएल 2018 के पहला शतक है। गेल ने 63 गेंदों की अपनी पारी में चौका तो सिर्फ एक लगाया, लेकिन छक्कों की जमकर बारिश की और 11 छक्के लगाए। अपना शतक जमाने में गेल ने केवल 58 गेंदे खेली। अपनी पारी के दौरान गेल ने 39 गेंदों में अपना 50 रन पूरा किया था।

इसी के साथ क्रिस गेल ने आईपीएल में अपने 6 शतक और टी-20 मैचों में 21वां शतक पूरा कर लिया। शानदार फॉर्म में नजर आ रहे गेल ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 33 गेंदों पर 63 रन बनाए थे। जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे। 

बता दें कि इस साल आईपीएल के लिए होने वाली नीलामी में क्रिस गेल को किसी भी टीम ने शुरुआती दो बार कि बोलियों में नहीं खरीदा था। हालांकि अंत में किंग्स इलेवन पंजाब की अनुरोध पर क्रिस गेल की तीसरी बार बोली लगाई गई और पंजाब ने उन्हें बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी खिलाड़ी के लिए तीसरी बार बोली लगाई गई थी।

आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है। गेल ने पुणे के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। गेल ने अपने आईपीएल करियर में खेले 103 मैचों में 152.08 की स्ट्राइक रेट और 42.61 की औसत से 3793 रन बनाए हैं।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)क्रिस गेलकिंग्स XI पंजाबसनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या