गाली खाकर भी विराट कोहली से हर साल एक बैट लेते हैं रायुडू, हरभजन के शो में किया खुलासा

इस सीजन से पहले तक वह रायुडू मुंबई इंडियंस से जुड़े थे और चेन्नई ने उन्हें इस बार 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

By विनीत कुमार | Updated: May 30, 2018 14:54 IST2018-05-30T14:46:31+5:302018-05-30T14:54:40+5:30

ipl 2018 ambati rayudu borrows bats from virat kohli every year reveals in Bhajji Blast show | गाली खाकर भी विराट कोहली से हर साल एक बैट लेते हैं रायुडू, हरभजन के शो में किया खुलासा

Ambati Rayudu

नई दिल्ली, 30 मई: आईपीएल-2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले अंबाती रायुडू ने इस सीजन में धमाकेदार बैटिंग की। रायुडू ने 16 पारियों में 602 रन बनाए और चेन्नई को तीसरी बार चैम्पियन बनने में बड़ी भूमिका निभाई। इस सीजन से पहले तक वह रायुडू मुंबई इंडियंस से जुड़े थे और चेन्नई ने उन्हें इस बार 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

बहरहाल, 32 साल के  रायुडू ने आईपीएल खत्म होने के बाद अपने एक टोटके के बारे में राज खोला है। हैदराबाद के रायुडू ने हरभजन सिंह के यूट्यूब टॉक शो 'भज्जी ब्लास्ट' में बताया कि वह हर साल विराट कोहली से एक बैट लेते हैं। बता दें कि हरभजन भी इस सीजन से पहले तक मुंबई इंडियंस से जुड़े थे हालांकि, इस बार उन्हें भी चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। (और पढ़ें- IPL 2018: टीम रही फिसड्डी पर RCB के कोच को मिले सबसे ज्यादा पैसे)

भज्जी के टॉक शो में रायुडू ने बताया, 'हर साल एक बैट लेता हूं विराट (कोहली) से, उसको भी मालूम हो गया है कि टशन है। इस साल तो गाली देके दिया है।'  गौरतलब है कि रायुडू आईपीएल-2018 में चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। यही नहीं सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में भी वह तीसरे स्थान पर रहे। रायुडू ने इस बार 34 छक्के जड़े जो केवल ऋषभ पंत और शेन वॉटसन (35) से कम हैं। (और पढ़ें- IPL में इस पाकिस्तानी ने 11 साल पहले बनाया था ऐसा रिकॉर्ड, अब तक नहीं तोड़ पाया कोई खिलाड़ी)

Open in app