IPL 2018: टीम रही फिसड्डी पर RCB के कोच को मिले सबसे ज्यादा पैसे

इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग पांचवें स्थान पर हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटॉर सहवाग को तीन करोड़ रुपये मिले।

By विनीत कुमार | Published: May 30, 2018 01:39 PM2018-05-30T13:39:29+5:302018-05-30T13:42:54+5:30

ipl 2018 rcb daniel vettori highest paid coach and salary of other coaches | IPL 2018: टीम रही फिसड्डी पर RCB के कोच को मिले सबसे ज्यादा पैसे

Royal Challengers Bangalore

googleNewsNext

नई दिल्ली, 30 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले होने वाली नीलामी से आमतौर पर खिलाड़ियों की कमाई का अनुमान लग जाता है लेकिन टीमों के कोच को लेकर कभी ठोस रूप से कोई बात सामने नहीं आती। अब हालांकि आईपीएल-2018 के बाद यह बात सामने आई है कि इस सीजन में किस टीम ने अपने कोच और मेंटॉर को कितने पैसे दिए।

बता दें कि हाल में खत्म हुए आईपीएल-2018 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता। चेन्नई ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ मिले जबकि उपविजेता सनराइजर्स को 12.5 करोड़ रुपये दिए गए। वहीं, तीसरे स्थान पर रही कोलकाता नाइट राइडर्स और चौथे स्थान पर रही राजस्थान रॉयल्स को 8.75 करोड़ मिले। लेकिन क्या आपको पता है इस सीजन में इन तमाम फ्रेंचाइजी टीमों के पीछे काम करने वाले कोच और मेंटॉर को कितने पैसे मिलते हैं?

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सबसे अधिक पैसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच डेनियल विटोरी को मिले हैं। उनके बाद आरसीबी के बॉलिंग कोच आशीष नेहरा हैं जिन्हें 4 करोड़ रुपये मिले हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग को 3.7 करोड़ और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टीफन फ्लेमिंग को 3.2 करोड़ रुपये मिले हैं। (और पढ़ें- इस पाकिस्तानी को मिली वर्ल्ड इलेवन के कप्तानी की जिम्मेदारी, इयोन मोर्गन ने नाम लिया वापस)

इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग पांचवें स्थान पर हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटॉर सहवाग को तीन करोड़ रुपये मिले। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के मेंटॉर शेन वॉर्न (2.7 करोड़) और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच जैक्स कैलिस (2.25 करोड़) इस लिस्ट में हैं। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेल जयवर्धने को भी बतौर मुख्य कोच 2.25 करोड़ मिले हैं।

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ वीवीएस लक्ष्मण और टॉम मूडी को 2-2 करोड़ रुपये मिले। आरसीबी के बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन और मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा को 1.5 करोड़ रुपये मिले। (और पढ़ें- IPL ट्रॉफी लेकर चेन्नई पहुंची धोनी की टीम, फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ ऐसे की मस्ती)

Open in app