International Women's Day 2024: महिला दिवस पर यूपी वारियर्स के खिलाफ तोड़फोड़ करेंगी शेफाली वर्मा, दिल्ली में करूंगी चौके और छक्के की बारिश

International Women's Day 2024: स्टेडियम पूरा भरा हुआ था। मुझे यकीन है कि कल भी ऐसा ही होगा। हम अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे ताकि महिलायें हमसे प्रेरित हो सकें और अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 08, 2024 12:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देपिछले एक साल में अपनी शैली में छोटे मोटे बदलाव किये।अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदल पा रही हूं।अपनी बल्लेबाजी से खेल को बदल दिया है।

International Women's Day 2024: दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को यूपी वारियर्स के खिलाफ डब्ल्यूपीएल के उनके मैच को देखने बड़ी संख्या में दर्शक ,खासकर लड़कियां आयेंगी। दिल्ली अब तक पांच मैचों में चार जीत और एक हार के बाद शीर्ष पर है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खेलने के बारे में शेफाली ने कहा ,‘पिछली बार हमने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप फाइनल इसी दिन खेला था।’ उन्होंने कहा ,‘स्टेडियम पूरा भरा हुआ था। मुझे यकीन है कि कल भी ऐसा ही होगा। हम अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे ताकि महिलायें हमसे प्रेरित हो सकें और अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।’

वर्मा ने कहा कि उन्होंने अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलने के लिये पिछले एक साल में अपनी शैली में छोटे मोटे बदलाव किये हैं, जिसका फायदा महिला प्रीमियर लीग में मिल रहा है। वर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए अर्धशतक जमाया।

मैं पिछली बार डब्ल्यूपीएल में 30 या 40 के स्कोर पर आउट हो जा रही थी। उन पारियों से मैंने काफी कुछ सीखा। उसकी की वजह से अब मैं अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदल पा रही हूं।’ प्रमुख बदलाव मानसिकता में किया है और इस लय को कायम रखना चाहती हूं।

पंद्रह बरस की उम्र में भारत के लिये खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी 20 वर्ष की वर्मा ने कहा कि आस्ट्रेलिया की मेग लानिंग के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का काफी फायदा मिला है। उन्होंने कहा ,‘जब कोई अनुभवी खिलाड़ी आपके साथ हो तो आपके हावभाव खुद ब खुद बदल जाते हैं। उनके जैसी खिलाड़ी के साथ खेलना गर्व की बात है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खेल को बदल दिया है।’

टॅग्स :महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसशेफाली वर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या