INDW vs SLW: भारत ने जीत के साथ शुरू किया महिला वर्ल्ड कप का अभियान, श्रीलंका को 59 रन से हराया

इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रनों का स्कोर खड़ा किया और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को 45.4 ओवर में 211 रनों पर ढेर कर दिया और मुकाबला 59 रनों से जीत लिया।

By रुस्तम राणा | Updated: September 30, 2025 23:54 IST

Open in App

India Women vs Sri Lanka Women, ICC Womens World Cup 2025: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की। मंगलवार को यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया। बारिश से प्रभावित मैच को 47 ओवर किया गया था। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रनों का स्कोर खड़ा किया और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को 45.4 ओवर में 211 रनों पर ढेर कर दिया और मुकाबला 59 रनों से जीत लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को केवल एक बार कप्तान चमारी अथापट्टू (43 रन) और हर्षिता समरविक्रमा (29 रन) के बीच दूसरे विकेट की साझेदारी के दौरान खतरा महसूस हुआ। लेकिन भारत की यॉर्कर गेंदों की बौछार से यह साझेदारी टूटने के बाद, श्रीलंका की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। बल्लेबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और 3 विकेट झटके। 

 भारत की बल्लेबाजी की गहराई काम आई। 124/6 के स्कोर पर वे गंभीर संकट में थे। लेकिन दीप्ति शर्मा (53 रन) और अमनजोत कौर (57 रन) ने सातवें विकेट के लिए 123 रनों की शानदार साझेदारी करके शानदार पलटवार किया। इससे पहले प्रतिका रावल और हरलीन देयोल ने क्रमश: 37 और 48 रन जोड़े। वहीं श्रीलंका की इनोका रनवीरा ने 4 विकेट झटके। 

दोनों टीमों के प्लेइंग XI

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा

टॅग्स :आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कपभारतश्रीलंकाक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या