INDW vs ENDW: महिला विश्वकप में भारत की लगातार तीसरी हार, 4 रन से जीत के साथ इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल में पहुंची

इंग्लैंड द्वारा दिए गए 289 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 284 रन ही बना सकी।

By रुस्तम राणा | Updated: October 19, 2025 22:37 IST

Open in App

INDW vs ENDW: आईसीसी महिला विश्वकप में रविवार को भारतीय टीम को इंग्लैंड से 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड इस जीत के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। जबकि भारतीय महिला टीम की यह लगातार तीसरी हार है। इंग्लैंड द्वारा दिए गए 289 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 284 रन ही बना सकी। 

भारत अचानक मैच अपने हाथ से निकल जाने से स्तब्ध रह गया। स्मृति मंधाना (88 रन) पूरी तरह नियंत्रण में थीं, हरमनप्रीत किसी (70 रन) मिशन पर तैनात कप्तान की तरह दिख रही थीं, दीप्ति (50 रन) शुरुआत से ही आक्रामक थीं, फिर भी वे पीछे रह गईं। ऐसा लग रहा था कि वे वनडे में अपने अब तक के सबसे बड़े सफल लक्ष्य का पीछा करके इतिहास रच देंगे। लेकिन इसके बजाय, उनके हाथ में सिर्फ़ एक निराशा और लगातार तीसरी हार है।

यह सब इतना ग़लत कैसे और कहाँ हुआ? खैर, यह सिर्फ़ लिंसे स्मिथ के अंतिम ओवर के साथ ही खत्म नहीं हुआ, बल्कि 42वें ओवर में मंधाना को आउट करने के साथ ही इसकी शुरुआत भी हो गई, जो तेज़ी से रन बना रही थीं। उस समय तक यह एक त्रुटिहीन पारी थी, लेकिन उनके आउट होने से इंग्लैंड मैच में वापस आ गया और भारत – जिसके पास आज एक बल्लेबाज़ कम था – जीत हासिल नहीं कर सका।

इससे पहले हीथर नाइट (109) की शानदार शतकीय और एमी जोन्स (56 रन) की अर्धशतकीय पारी के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के चार विकेट झटकने से इंग्लैंड की टीम ने आठ विकेट पर 288 रन बनाए।  अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही नाइट ने तूफानी बल्लेबाजी के दौरान 91 गेंद खेलीं और इस दौरान 15 चौके और एक छक्का लगाया। इस तरह उन्होंने अपना तीसरा वनडे शतक और महिला वनडे में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।

वहीं भारत के लिए भी भरोसेमंद गेंदबाज दीप्ति ने बेहतरीन गेंदबाजी की। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जब भी विकेट झटकने के लिए दीप्ति की लगाया तो यह अनुभवी ऑफ स्पिनर भरोसे पर खरी उतरी। उन्होंने 51 रन देकर चार विकेट लिए जो किसी वनडे विश्व कप मैच में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

टॅग्स :आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कपभारतइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या