IPL 2020: RR vs CSK: आखिरी ओवर में बने 30 रन, राजस्थान की पारी में लगे कुल 17 छक्के

मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 22, 2020 9:27 PM

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई-राजस्थान के बीच खेला जा रहा सीजन का चौथा मैच।संजू सैमसन ने महज 19 गेंदों में जड़ी फिफ्टी।राजस्थान ने 7 विकेट खोकर बनाए 216 रन।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 121 रन जुटाए। इस दौरान संजू सैमसन ने महज 19 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी।सैमसन 32 गेंदों में 9 छक्कों और 1 चौके की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए।

राजस्थान की पारी में कुल 17 छक्के

राजस्थान की पारी में कुल 17 छक्के देखने को मिले। जोफ्रा आर्चर ने आखिरी ओवर में लगातार 4 गगनचुंबी छक्के लगाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में क्रमश: 6.. 6.. N6.. N6.. Wd.. 0.. 1.. 1.. 1 रन बने।

ये किसी भी आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स द्वारा एक मैच में लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। इससे पहले डेक्कन चार्जर्स के साथ 2008 और आरसीबी के विरुद्ध 2018 में इस टीम ने 14-14 छक्के जड़े थे।

राजस्थान का चौथा सबसे बड़ा स्कोर

ये आईपीएल इतिहास में राजस्थान की टीम द्वारा चौथा सबसे बड़ा स्काोर है। इससे पहले इस टीम ने चेन्नई के ही खिलाफ साल 2010 में 5 विकेट खोकर 223 रन बनाए थे।

चेन्नई की ओर से सैम कर्रन को सर्वाधिक 3 विकेट हाथ लगे।

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का सबसे बड़ा स्कोर

223/5 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई 2010217/4 बनाम आरसीबी, बैंगलोर 2018217/7 बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद 2008216/7 बनाम सीएसके, शारजाह 2020

चेन्नई को मिला विशाल टारगेट

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सात विकेट पर 216 रन बनाए। रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन ने 74 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 रन बनाये। चेन्नई के लिये सैम कुरेन ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्सएमएस धोनीIPL 2020स्टीव स्मिथसंजू सैमसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या