भारतीय पारी 337 रन पर सिमटी

By भाषा | Updated: February 8, 2021 11:12 IST

Open in App

चेन्नई, आठ फरवरी भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में 337 रन बनाए।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे जिससे भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 241 रन पीछे रही लेकिन इंग्लैंड ने फालोआन नहीं देने का फैसला किया।

भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 91, वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 85 जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड की तरफ से डॉम बेस ने चार जबकि जिमी एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और जैक लीच ने दो-दो विकेट चटकाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या