अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस नहस कर सकते हैं भारतीय तेज गेंदबाज: एडम गिलक्रिस्ट

भारतीय तेज गेंदबाजों ने पिछले कुछ समय में अपनी क्षमता का शानदार नमूना पेश किया है।

By भाषा | Updated: November 17, 2018 09:22 IST

Open in App

नई दिल्ली, 16 नवंबर। भारतीय तेज गेंदबाजों ने पिछले कुछ समय में अपनी क्षमता का शानदार नमूना पेश किया है, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर सभी निगाहें टिकी रहेंगी। 

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को अब तक का सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा है और गिलक्रिस्ट को लगता है कि उन्होंने अपनी जबर्दस्त क्षमता दिखाई है। 

गिलक्रिस्ट ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘यह कहना मुश्किल है कि वे कैसा प्रदर्शन करेंगे। यह श्रृंखला का दिलचस्प हिस्सा बनने जा रहा है। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने साबित किया है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में उनका कोई जवाब नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं तेज गेंदबाजी इकाई को लेकर भारतीय नजरिए से वास्तव में उत्साहित हूं और उन्होंने इंग्लैंड में झलक दिखाई थी कि वे अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप को भी तहस नहस कर सकते हैं। वे फिट हैं, दमदार है, वे आक्रामक युवा हैं और ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में चुनौती देने की स्थिति में हैं। ’’

टॅग्स :एडम गिलक्रिस्टभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या