कोहली-धोनी समेत टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलेंगे 100-बॉल का टूर्नामेंट?

100-Ball Tournament: इंग्लैंड में 2020 में शुरू हो रहे 100-बॉल टूर्नामेंट में खेलेंगे टीम इंडिया के टॉप स्टार

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 25, 2018 17:38 IST2018-05-25T17:34:16+5:302018-05-25T17:38:24+5:30

Indian cricketers like MS Dhoni, Virat Kohli could play in England new 100-Ball Tournament | कोहली-धोनी समेत टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलेंगे 100-बॉल का टूर्नामेंट?

एमएस धोनी और विराट कोहली

नई दिल्ली, 25 मई: विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड में प्रस्तावित 100-बॉल की क्रिकेट लीग में खेलते नजर आ सकते हैं। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 100-बॉल के टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखा था, जिसका नाम होगा 'द हंड्रेड।' इस नए फॉर्मेट में पहले 15 ओवर तो 6 गेंदों वाले होंगे लेकिन 16वां ओवर 10 गेंदों का होगा। इंग्लैंड में इस नए फॉर्मेट की शुरुआत 2020 से होगी।

डेलीमेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत न देने वाली बीसीसीआई 100 गेंदों वाले टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत दे सकती है। इससे बीसीसीआई को इंग्लैंड से भविष्य में लंदन के आसपास आईपीएल फ्रेंचाइजी बनाने के लिए मोल-तोल करने में भी मदद मिलेगी।

इस रिपोर्ट के अनुसार, 'भारत की ताकतवर क्रिकेट अथॉरिटी बीसीसीई जो कि आईपीएल को बचाने के लिए अपने खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी लीग में खेलने से रोकती है, उसके बारे में माना जा रहा है कि वह अपवाद के तौर पर 100 बॉल वाले टूर्नामेंट में अपने खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत दे सकती है क्योंकि ये टूर्नामेंट 120 नहीं बल्कि 100 गेंदों का होता है।' (पढ़ें: टी20 के बाद 100 गेंदों वाला क्रिकेट! इंग्लैंड में नए फॉर्मेट पर शुरू हुई बहस)   

इस रिपोर्ट के अनुसार, 'द हंड्रेड्स के उद्घाटन साल में ही विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे टॉप भारतीय खिलाड़ियों का खेलना, जबकि इंग्लैंड के टेस्ट खिलाड़ी इसमें नहीं खेलेंगे, तो ये इसके लिए काफी उत्साहजनक होगा। साथ ही ये भविष्य में लंदन के आसपास आईपीएल फ्रेंचाइजी की बातचीत की के मोल-तोल भी मददगार होगा।' (पढ़ें: 100 गेंद की क्रिकेट के बारे में गांगुली ने रखी अपनी राय, बताया टी-20 से कैसे है अलग)

हाल के सालों में इंग्लैंड ने भी आईपीएल को लेकर अपना रुख नरम किया है। शुरुआती सालों में इंग्लैंड के काफी कम खिलाड़ी आईपीएल में खेलते थे। लेकिन हाल के सालों में ये स्थिति बिल्कुल ही बदल गई है।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पिछले दो सीजन में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जबकि जोस बटलर को आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में जगह मिल गई।

Open in app