IND vs AUS: 100 रन से अधिक बढ़त लेने के बाद महज एक बार हारा है भारत, जानें क्या कहता है MCG का रिकॉर्ड

अजिंक्य रहाणे की दमदार बल्लेबाजी और बेहतरीन कप्तानी के दम पर भारत दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दबदबा बनाने में सफल रहा है।

By अमित कुमार | Updated: December 28, 2020 10:08 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने पहली पारी में 100 से अधिक बढ़त लेने के बाद अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच गंवाया है। भारत की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को कम से कम स्कोर पर आउट करने की होगी। भारत की ओर से इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने 131 रनों की बढ़त ले ली है। इससे पहले पहली पारी में 100 से ज्यादा रन की बढ़त लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम सिर्फ एक बार टेस्ट मैच हारी है। ऐसे में अजिंक्य रहाणे के पास अपनी कप्तानी में इस मैदान पर एक शानदार जीत दिलाने का शानदार मौका होगा। रहाणे ने पहली पारी में टीम के लिए सबसे अधिक 112 रन बनाए थे। 

भारत को सिर्फ एक बार साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में पहली पारी में 192 रन की बढ़त लेने के बाद 63 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के अलावा भारत ने जब भी 100 से अधिक रनों की लीड बनाई है तो उसे जीत ही मिली है। हालांकि, इसी सीरीज में एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 53 रन की बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। 

लेकिन भारत उस मैच को भुलाकर मेलबर्न में जीत दर्ज करना चाहेगी। भारत ने सुबह पांच विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन टीम के खिलाड़ी सिर्फ 49 रन ही जोड़ सके। भारत के लिए एक बार फिर आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह को जल्दी जल्दी विकेट झटकने होंगे। 

ऐसा रहा है MCG में पहली पारी में 100+ बढ़त लेने के बाद जीत का रिकॉर्ड

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 59 रन से हराया- (1980/81) (पहली पारी में लीड- 182)ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 169 से हराया- (1931/32) (पहली पारी में लीड- 160)ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 89 से हराया- (1910/11) (पहली पारी में लीड- 158)ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 92 रन से हराया- (1972/73) (पहली पारी में लीड- 133)

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाअजिंक्य रहाणेरवींंद्र जडेजारविचंद्रन अश्विनजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या