विराट कोहली ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, लोगों से की ये खास अपील

Virat Kohli Gets Vaccinated: देश भर में कोरोना के दूसरे लहर के बीच लोग लगातार वैक्सीन लगवा रहे हैं। कोरोना से बचने के लिए सरकार भी हर उम्र के लोगों को यह डोज लगाने का काम कर रही है।

By अमित कुमार | Published: May 10, 2021 1:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय क्रिकेटर भी अब कोरोना वैक्सीन डोज ले रहे हैं।शिखर धवन, उमेश यादव के बाद अब विराट कोहली ने भी वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 16,04,94,188 खुराक दी जा चुकी हैं।

Virat Kohli Gets Vaccinated: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है। इस बात की जानकारी विराट कोहली ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दी। इसके साथ ही कोहली ने दूसरे लोगों से भी जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया।

विराट कोहली ने सोमवार को वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए एक फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में कोहली ने लिखा कि 'जितना जल्दी हो सके, कोरोना वैक्सीन लेने की कोशिश करें और सुरक्षित रहें।'  इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं।

बता दें कि भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। यह उपलब्धि हासिल करने में 109 दिन का समय लगा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। भारत की तुलना में अमेरिका ने यह कारनामा करने में 111 दिन जबकि चीन ने 116 दिन का समय लिया है। 

मंत्रालय ने बताया कि देश के 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 18-44 साल आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका देने का अभियान शुरू हो चुका है जिसके तहत अब तक इस आयु वर्ग के 6,71,285 लाभार्थी वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। छत्तीसगढ़ (1,026), दिल्ली (82,000), गुजरात (1,61,625), जम्मू- कश्मीर (10,885), हरियाणा (99,680), कर्नाटक (3,840), महाराष्ट्र (1,11,621), ओडिशा (13,768), पंजाब (908) , राजस्थान (1,30,071), तमिलनाडु (4,577) और उत्तर प्रदेश में 18-44 आयु वर्ग के 51,284 लोग ऐसे हैं जिन्हें टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। 

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 94,62,505 स्वास्थ्यकर्मी ऐसे हैं जो टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 63,22,055 स्वास्थ्यकर्मी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। वहीं अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,35,65,728 कर्मचारी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 73,32,999 कर्मचारी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं । कोरोना टीकाकरण अभियान के 109वें दिन चार मई को 14,84,989 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें से 7,80,066 लोगों को पहली खुराक जबकि 7,04,923 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी। 

टॅग्स :विराट कोहलीशिखर धवनउमेश यादवरवि शास्त्री

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या