India-Zimbabwe series 2022: भारत के खिलाफ अंतिम पांच वनडे में 50 ओवर से पहले जिंबाब्वे की टीम आउट, टीम इंडिया के सामने 162 का लक्ष्य

India-Zimbabwe series 2022: जिंबाब्वे की टीम भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां 161 रन पर सिमट गई।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 20, 2022 17:02 IST2022-08-20T16:02:02+5:302022-08-20T17:02:53+5:30

India-Zimbabwe series 2022 ZIM 161 Zimbabwe last five ODI totals vs India 168-126-123-189-161 india target 162 | India-Zimbabwe series 2022: भारत के खिलाफ अंतिम पांच वनडे में 50 ओवर से पहले जिंबाब्वे की टीम आउट, टीम इंडिया के सामने 162 का लक्ष्य

दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को जिंबाब्वे टीम 161 रन पर आउट हो गई।

Highlightsसीन विलियम्स ने 42 रन जबकि रेयान बर्ल ने नाबाद 41 रन बनाए। भारत की तरफ से शारदुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए।भारत ने एक बदलाव करते हुए दीपक चाहर की जगह शारदुल ठाकुर को मौका दिया है।

India-Zimbabwe series 2022: दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को जिंबाब्वे टीम 161 रन पर आउट हो गई। लगातार 5 मैचों में जिंबाब्वे टीम 50 ओवर भी खेल नहीं सकी। जिंबाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने 42 रन जबकि रेयान बर्ल ने नाबाद 41 रन बनाए। भारत की तरफ से शारदुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए।

टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे को 161 रन पर आउट कर दिया । दीपक चाहर की गैर मौजूदगी में टीम में जगह बनाने वाले ठाकुर ने 12वें ओवर में जिम्बाब्वे को दोहरे झटके दिये। उन्होंने सात ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

जिम्बाब्वे के लिये सीन विलियम्स ने 42 गेंद में एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 42 रन बनाये । उनके क्रीज पर आने के समय मेजबान का स्कोर 13वें ओवर में चार विकेट पर 31 रन था। अनियमित आफ स्पिनर दीपक हुड्डा ने विलियम्स को आउट किया जिनका कैच डीप स्क्वेयर लेग पर शिखर धवन ने लपका ।

रियान बुर्ल ने 47 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिये बल्लेबाज नहीं बचे थे । जिम्बाब्वे ने आखिरी तीन विकेट आठ गेंद के भीतर गंवा दिये जिनमें विक्टर एनयुची और तनाका चिवांगा रन आउट हुए । भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने अगर निराशाजनक प्रदर्शन नहीं किया होता तो जिम्बाब्वे का स्कोर और कम होता ।

जिम्बाब्वे बनाम भारत के अंतिम पांच वनडे टोटल

168 (49.5 ओवर)

126 (34.3 ओवर)

123 (42.2 ओवर)

189 (40.3 ओवर)

161 (38.1 ओवर)।

विकेटकीपर संजू सैमसन ने अक्षर पटेल की गेंद पर एक कठिन कैच और स्टम्पिंग का मौका गंवाया। वहीं कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर आसान कैच छोड़ा। मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 6 . 1 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया।

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया जिससे भारतीय बल्लेबाजों को एशिया कप से पहले एक बार फिर जरूरी अभ्यास नहीं मिल सकेगा। उछाल भरी हरारे एससी की पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया।

पहले तीन ओवर में मेजबान बल्लेबाज एक ही रन बना सके। सिराज ने आठवें ओवर में पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ठाकुर और कृष्णा ने विकेट लिये। सिकंदर रजा और विलियम्स की 40 रन की साझेदारी को कुलदीप ने तोड़ा। रजा ने उनकी गेंद पर ईशान किशन को कैच थमाया।

Open in app