India-Zimbabwe series 2022: टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा, गिल का धमाका, तीन मैच और 245 रन, जानें प्लेयर ऑफ द मैच कौन

India-Zimbabwe series 2022: भारत ने सोमवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जिंबाब्वे को 13 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 22, 2022 21:15 IST2022-08-22T20:51:31+5:302022-08-22T21:15:18+5:30

India-Zimbabwe series 2022 India won 13 runs Shubman Gill blast, 3 matches and 245 runs Sikandar Raza Third hundred in six matches | India-Zimbabwe series 2022: टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा, गिल का धमाका, तीन मैच और 245 रन, जानें प्लेयर ऑफ द मैच कौन

तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया।

Highlightsजिंबाब्वे के सिकंदर रजा ने छह मैचों में तीसरा शतक बनाया। रजा ने 95 गेंद में 115 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। सिकंदर रजा और ब्रेड इवान्स ने आठवें विकेट के लिए 76 गेंद में 103 रन की साझेदारी की।

India-Zimbabwe series 2022: भारत ने जिंबाब्वे को 13 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच शुभमन गिल के करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से भारत ने आठ विकेट पर 289 रन बनाए। जिंबाब्वे की टीम 276 पर आउट हो गई। गिल को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज घोषित किया गया।

शुभमन गिल के करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से भारत ने आठ विकेट पर 289 रन बनाए। गिल ने तीन मैच में नाबाद 82, 33 और 130 (245 रन) रन बनाए। गिल ने 97 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 रन की पारी खेली। उन्होंने इशान किशन (61 गेंद में 50 रन, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की।

भारत के 290 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम आवेश खान (66 रन पर तीन विकेट), अक्षर पटेल (30 रन पर दो विकेट), कुलदीप यादव (38 रन पर दो विकेट) और दीपक चाहर (75 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 49.3 ओवर में 276 रन पर सिमट गई।

सिकंदर रजा (95 गेंद में 115 रन, नौ चौके, तीन छक्के) और ब्रेड इवान्स (28) ने आठवें विकेट के लिए 104 रन जोड़कर उलटफेर की उम्मीद जगाई लेकिन टीम ने अंतिम तीन विकेट सिर्फ तीन रन पर गंवा दिए। सीन विलियम्स (46 गेंद में 45 रन) ने भी उपयोगी पारी खेली। जिंबाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में यह भारत की लगातार 15वीं जीत है।

भारत ने यहीं तीन जून 2010 को सात विकेट की हार के बाद से जिंबाब्वे के खिलाफ कोई एकदिवसीय मैच नहीं गंवाया है। गिल ने 97 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 रन की पारी खेलने के अलावा इशान किशन (61 गेंद में 50 रन, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने आठ विकेट पर 289 रन का स्कोर खड़ा किया।

जिंबाब्वे के सिकंदर रजा ने छह मैचों में तीसरा शतक बनाया। रजा ने 95 गेंद में 115 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। सिकंदर रजा और ब्रेड इवान्स ने आठवें विकेट के लिए 76 गेंद में 103 रन की साझेदारी की। इवान्स ने पहले 5 विकेट लिए और फिर 37 गेंद में 28 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे जिंबाब्वे ने तीसरे ओवर में ही इनोसेंट काइया (06) का विकेट गंवा दिया जिन्हें चाहर ने पगबाधा किया। डीआरएस लेने पर फैसले भारत के पक्ष में गया। विलियम्स ने आते ही तेवर दिखाए। उन्होंने आवेश पर चौका जड़ने के बाद चाहर पर भी दो चौके मारे।

भारत ने सीरीज में टॉस जीतकर पहली बार बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम हालांकि शुरुआत में लय में नहीं दिखी और 15 ओवर में एक विकेट पर 63 रन ही बना सकी। दोनों अनुभवी सलामी बल्लेबाज कप्तान लोकेश राहुल (46 गेंद में 30 रन) और शिखर धवन (68 गेंद में 40 रन) निराश होंगे कि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके।

चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे राहुल को एशिया कप टी20 से पहले लय हासिल करने का शानदार मौका मिला। वह हालांकि तेज गेंदबाज ब्रेड इवान्स की गेंद को विकेटों पर खेल गए। इवान्स ने 54 रन देकर पांच विकेट चटकाए। बल्लेबाजों के लिए पहले घंटे में बल्लेबाजी आसान नहीं थी। धवन और राहुल की सलामी जोड़ी भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही।

गिल और किशन के बीच की साझेदारी को छोड़ दिया जाए तो बाकी ओवर में भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले गिल शानदार लय में दिखे और उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का जड़ा।

बाइस साल के इस खिलाड़ी ने मैदान में चारों ओर शॉट लगाए। उनके स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव शानदार थे। गिल हालांकि 90 रन बनाने के बाद थोड़े नर्वस दिखे लेकिन अंतत: शतक पूरा करने में सफल रहे। इवान्स ने गिल के खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की जिससे मैदानी अंपायर ने ठुकरा दिया।

डीआरएस लेने पर रीप्ले में दिखा कि गेंद गिल के बल्ले से टकराने के बाद पैड से लगी। इसी गेंद पर किशन रन आउट हो गए जिन्होंने एक रन लेने की कोशिश की लेकिन गिल का ध्यान अपील पर था और वह रन के लिए नहीं भागे। 

Open in app