INDW vs ENGW: हरमनप्रीत ने छक्का जड़ दिलाई इंग्लैंड पर जीत, T20I में 12वीं बार नाबाद रहते हुए मैच जिताकर रचा इतिहास

Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों में 42 रन की शानदार पारी खेलते हुए ट्राएंगुलर टी20 सीरीज में इंग्लैंड पर दिलाई भारत को 5 विकेट से जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 31, 2020 02:24 PM2020-01-31T14:24:16+5:302020-01-31T14:24:16+5:30

India women’s vs England Women's: Harmanpreet Kaur win match vs England with six, makes record with 12th unbeaten successful T20I chase | INDW vs ENGW: हरमनप्रीत ने छक्का जड़ दिलाई इंग्लैंड पर जीत, T20I में 12वीं बार नाबाद रहते हुए मैच जिताकर रचा इतिहास

हरमनप्रीत कौर ने खेली 34 गेंदों में 42 रन की शानदार पारी

googleNewsNext
Highlightsहरमनप्रीत कौर ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खेली 42 रन की नाबाद पारीहरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर में छक्का जड़कर दिलाई भारत को शानदार जीत

कप्तान हरमनप्रीत कौर की 42 रन की नाबाद पारी और शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की मदद से भारत ने शुक्रवार को कैनबरा में महिला ट्राएंगुलर टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। 

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 147 के स्कोर पर रोक दिया और इसके जवाब में हरमनप्रीत कौर की 34 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी और आखिरी ओवर में लगाए गए छक्के की मदद से जीत का लक्ष्य तीन गेंदें बाकी रहते ही हासिल कर लिया। हरमनप्रीत ने अपनी शानदार पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया।

हरमनप्रीत कौर ने 12वीं बार सफल रन चेज कर बनाया रिकॉर्ड

इस शानदार पारी के साथ ही हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सफलतापूर्वक रन चेज में 12वीं बार नाबाद रहने का कमाल किया। ये महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सफलतापूर्वक रन चेज में दूसरे सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने का रिकॉर्ड है। 

हरमनप्रीत कौर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन चेज में 13 बार नाबाद रही हैं और इनमें से केवल एक बार ही भारत को हार का सामना करना पड़ा है, ये टी20 मैच 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसमें हरमनप्रीत की 60 रन की नाबाद पारी के बावजूद भारत को शिकस्त मिली थी। 

भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से दी मात

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड टीम को भारतीय गेंदबाजों राजेश्वरी गायकवाड़ (19/2), शिखा पांडेय (33/2), दीप्ति शर्मा (30/2) और राधा यादव (33/1) की शानदार गेंदबाजी की मदद से 20 ओवरों में 147/7 के स्कोर पर रोक दिया था। इंग्लैंड के लिए कप्तान हीथर नाइट ने सर्वाधिक 67 और टैमी ब्यूमोंट ने 37 रन की पारी खेली।

इसके जवाब में भारत ने हरमनप्रीत के नाबाद 42, शेफाली वर्मा ने 30, जेमिमा रोड्रिग्ज के 26 और स्मृति मंधाना के 15 रनों की मदद से जीत का लक्ष्य 19.3 ओवरों में 150 रन बनाते हुए मैच 5 विकेट से जीत लिया। 

Open in app