Ind Vs SA Women T20: शिखा, रुमेली और राजेश्वरी की धमक से भारत 54 रन से जीता, सीरीज पर 3-1 से कब्जा

भारतीय बॉलर्स की दमदार गेंदबाजी का आलम यह था कि आधी मेजबान टीम 44 रनों पर लुढक गई।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 24, 2018 08:04 PM2018-02-24T20:04:22+5:302018-02-24T20:09:16+5:30

india womens team beat south africa 5th t20 cape town by 54 runs wins series | Ind Vs SA Women T20: शिखा, रुमेली और राजेश्वरी की धमक से भारत 54 रन से जीता, सीरीज पर 3-1 से कब्जा

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें टी20 में हराया

googleNewsNext
Highlightsभारतीय महिला टीम ने 3-1 से टी20 सीरीज जीत कर रचा इतिहासइससे पहले इसी दौरे पर वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हरायाआखिरी टी20 में शिखा पांडे, रुमेली और राजेश्वरी की घातक गेंदबाजी के सामने पस्त हुई दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी

मिताली राज की बेहतरीन बल्लेबाजी और फिर शिखा पांडे, रुमेली धर और राजेश्वरी गायकवाड़ की दमदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने केपटाउन में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज 3-1 से जीत ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से पटखनी दी थी। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय महिला टीम ने एक ही दौरे में दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी20 सीरीज जीती है।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान टीम 18 ओवरों में 112 रनों पर सिमट गई। शिखा, रुमेली और राजेश्वरी ने तीन-तीन विकेट झटकते हुए भारत की जीत पक्की की। पूनम यादव को एक विकेट लिया। (और पढ़ें- IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स ने इस प्लेयर को बनाया कप्तान, पहली बार अलग अंदाज में हुआ कप्तान का ऐलान)

भारत की ओर से रखे गए 167 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम पर यह तीनों गेंदबाज कहर बनकर टूटे विकेटों की ऐसी झड़ी लगाई कि आखिर तक मेजबान टीम खुद को संभाल नहीं सकी। भारतीय बॉलर्स की दमदार गेंदबाजी का आलम यह था कि आधी मेजबान टीम 44 रनों पर लुढक गई।

इसके बाद बीच के ओवरों में क्लोए ट्रियोन (25) और मैरिजेन कैप (27) ने छठे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि, तभी राजेश्वरी ने ट्रियोन को हरमप्रीत कौर के हाथों कैच कराकर इस उम्मीद को भी तोड़ दिया।

इससे पहले मिताली राज (62) और जेमी रॉड्रिगेज (44) की बदौलत 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 166 रन बनाए। मिताली राज ने 50 गेंदों की पारी में 8 चौके और तीन छक्के जमाए। वहीं, रॉड्रिगेज ने भी 34 गेंदों की पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाए। स्मृति मंधाना 13 रन बनाकर आउट हुई। हनमनप्रीत कौर ने नाबाद 27 रन बनाए। (और पढ़ें- अफरीदी के बाउंड्री पर लिए इस कैच से सब हुए हैरान, फिर पाक स्टार ने ट्विटर कर कही ये बात)

गौरतलब है कि पहला और दूसरा टी20 भारत ने जीता था जबकि जोहांसबर्ग में खेला गया तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा। सेंचुरियन में खेला जाने वाला चौथा टी20 बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

Open in app