IND vs NZ: महज 149 रन बनाकर टीम इंडिया ऑलआउट, न्यूजीलैंड ने दी करारी मात

India Women vs New Zealand Women, 3rd ODI: टीम इंडिया की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। उनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 24 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से अन्ना पीटरसन ने 10 ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि लिया ताहुहु को 3 सफलता हाथ लगी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 1, 2019 01:12 PM2019-02-01T13:12:50+5:302019-02-01T13:12:50+5:30

India Women vs New Zealand Women, 3rd ODI: New Zealand Women won 3rd odi by 8 wkts | IND vs NZ: महज 149 रन बनाकर टीम इंडिया ऑलआउट, न्यूजीलैंड ने दी करारी मात

IND vs NZ: महज 149 रन बनाकर टीम इंडिया ऑलआउट, न्यूजीलैंड ने दी करारी मात

googleNewsNext

भारत-न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच 1 फरवरी को हैमिल्टन में खेले गए मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 149 रन पर आउट हो गई। 

टीम इंडिया की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। उनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 24 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से अन्ना पीटरसन ने 10 ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि लिया ताहुहु को 3 सफलता हाथ लगी।

आसान टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड शुरुआत में लड़खड़ा गया। टीम को लॉरेन डाउन (10) के रूप में जल्द पहला झटका लग गया। हालांकि इसके बाद सूजी बेट्स और एमी सैथरवेट के बीच 84 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। बेट्स ने 64 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 57, जबकि एमी ने 74 गेंदों में 10 बाउंड्री की मदद से 66 रन की नाबाद पारी खेली। 

इन पारियों के दम न्यूजीलैंड ने 20.4 गेंदें शेष रहते भारत पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ टीम इंडिया का सीरीज में क्लीन स्वीप का सपना अधूरा रह गया। भारत ने श्रृंखला के शुरुआती 2 मैच अपने नाम कर सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया था। दोनों टीमों के बीच अब 6-10 फरवरी के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। 

Open in app