India Women U19 vs Sri Lanka Women U19 2025: ग्रुप-ए में 6 अंक के साथ नंबर-1 भारत?, श्रीलंका को 60 रन से हराया, हैट्रिक जीत

India Women U19 vs Sri Lanka Women U19 2025: ग्रुप-ए में भारतीय महिला टीम 3 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर नंबर-एक पर है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 23, 2025 16:33 IST

Open in App
ठळक मुद्देIndia Women U19 vs Sri Lanka Women U19 2025: श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 59 रन बना सकी।India Women U19 vs Sri Lanka Women U19 2025: भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बनाए।India Women U19 vs Sri Lanka Women U19 2025: जी तृषा को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

India Women U19 vs Sri Lanka Women U19 2025: आईसीसी अंडर 19 महिला विश्व कप में भारत ने श्रीलंका को 60 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। जी तृषा को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। जी तृषा ने 44 गेंद में 49 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बनाए।

जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 59 रन बना सकी और 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप-ए में भारतीय महिला टीम 3 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर नंबर-एक पर है। ग्रुप-ए से बाहर सुपर सिक्स में पहुंच गया है। सुपर सिक्स मुकाबला 25 जनवरी से शुरू हो गया। ग्रुप-ए से टीम इंडिया के साथ श्रीलंका की टीम सुपर मुकाबला खेलेगी।

सलामी बल्लेबाज जी तृषा की 49 रन की पारी और तेज गेंदबाजों की नयी गेंद से शानदार गेंदबाजी से भारत ने बृहस्पतिवार को यहां श्रीलंका पर 60 रन की एकतरफा जीत के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए आईसीसी अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप के सुपर सिक्स में प्रवेश किया। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में त्रिशा ने 44 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जिससे भारत को नौ विकेट पर 118 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। मिथिला विनोद (10 गेंद में 16 रन) और वीजे जोशीथा (नौ गेंद में 14 रन) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाये।

इसके बाद तेज गेंदबाज जोशीथा (17 रन पर दो विकेट) और शबनम शकील (नौ रन पर दो विकेट) ने शुरुआती चार ओवर में दो-दो विकेट झटक कर श्रीलंका का स्कोर चार विकेट परनौ रन कर दिया। अगले ओवर में कप्तान मनुडी नानायककारा के रन आउट होने से उसकी 12 रन तक आधी टीम पवेलियन पहुंच गयी।

श्रीलंका की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 58 रन ही बना सकी। भारत ने ग्रुप चरण के अपने अभियान को तीन मैचों में तीन जीत के साथ खत्म किया। श्रीलंका के लिए रश्मिका सेवांडी (12 गेंद में 15 रन) ही दोहरे अंक में रन बना सकी। वह अच्छी लय में दिख रही थी।

लेकिन जरूरी रन रेट को कम करने के लिए पारुणिका सिसोदिया (सात रन पर दो विकेट) की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में मिथिला विनोद को कैच देकर आउट हो गयी। आयुषी शुक्ला (13 रन पर एक विकेट) और मलेशिया के खिलाफ पांच रन पर पांच विकेट लेने वाली वैष्णवी शर्मा (चार ओवर में तीन रन पर एक विकेट) ने भी श्रीलंका के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया।

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपटीम इंडियाश्रीलंका क्रिकेट टीमआईसीसीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या