कपिल का गुरुमंत्र, 'भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए कोहली की आक्रामकता और धोनी की शांति की जरूरत'

Kapil Dev: कपिल देव ने कहा है कि भारत को अगला वर्ल्ड कप जीतने के लिए धोनी-कोहली दोनों की जरूरत

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 2, 2018 15:50 IST

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में धीरे-धीरे वर्ल्ड कप 2019 को जीतने के अपने मिशन को पूरा कर रही है। 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव का मानना है कि इस भारतीय टीम में वापसी करने और मुश्किल परिस्थितियों में मैच जीतने की क्षमता है। 2019 वर्ल्ड कप के बारे में कपिल ने कहा कि भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए कोहली की आक्रामकता और धोनी के शांति, दोनों की जरूरत होगी।

कपिल ने धोनी और कोहली की जोड़ी पर कहा, 'अगर आपके पास संयोजन हो सकता है तो कोई बुराई नहीं है क्योंकि आपको किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है जो मैदान में शांत और खामोशरहे और खेल को समझ सके और ऐसे भी व्यक्ति की जरूरत होती है जो बहुत ही आक्रामक हो।'

हालांकि कपिल ने ये भी कहा कि न तो ज्यादा आक्रामकता अच्छी है और नही ज्यादा खामोशी। उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर हर कोई आक्रामक होगा तो मुश्किल होगी। और अगर हर कोई शांत होगा, तब भी मुश्किल होगी। इसलिए अगर आपके पास आक्रामकता और शांति दोनों का संयोजन हो, तो इससे टीम को मदद मिलेगी।' (पढ़ें: सौरव गांगुली का बयान, '2019 का वर्ल्ड कप जीतने पर लंदन की गलियों में बिना शर्ट घूमेंगे कोहली')

कपिल देव टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन से नाखुश दिखे और कहा, 'मैं उन्हें टीम में किसी एक के तौर पर, या तो गेंदबाज या बल्लेबाज के रूप में देखना चाहूंगा। उन्हें अपनी बैटिंग पर थोड़ा और मेहनत करने की जरूरत है क्योंकि वह बैटिंग-ऑलराउंडर हैं। अगर वह बैट से थोड़ा और ज्यादा परफॉर्म कर सकें तो गेंदबाजी उनके लिए आसान हो जाएगी, जैसा कि हर ऑलराउंडर के साथ होता है।'

हालांकि कपिल ने ये भी कहा कि पंड्या अभी काफी युवा हैं और लोग उनसे ज्यादा ही उम्मीदें कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमने बहुत जल्द ही उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद करना शुरू कर दिया है। लेकिन मेरे ख्याल में उनमें क्षमता है और वह टीम के सबसे बेहतरीन एथलीटों में से एक हैं। लेकिन एक ऑलराउंडर के तौर पर उन्हें सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।'

टॅग्स :कपिल देवविराट कोहलीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या