घरेलू क्रिकेटर्स के लिए खुशखबरी, जल्द हो सकती है फीस में बढ़ोतरी

फिलहाल एक घरेलू क्रिकेटर को सालाना 25 से 30 लाख रुपये मिलते हैं। हर प्रथम श्रेणी मैच के लिये 35000 प्रतिदिन मिलते हैं।

By भाषा | Updated: October 29, 2019 09:28 IST2019-10-29T09:28:47+5:302019-10-29T09:28:47+5:30

India will have contract system for first-class cricketers: Sourav Ganguly | घरेलू क्रिकेटर्स के लिए खुशखबरी, जल्द हो सकती है फीस में बढ़ोतरी

घरेलू क्रिकेटर्स के लिए खुशखबरी, जल्द हो सकती है फीस में बढ़ोतरी

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को संकेत दिया कि जल्दी ही भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिये करार व्यवस्था लागू की जायेगी जिससे उन्हें वित्तीय सुरक्षा दी जा सके। गांगुली ने बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष प्रेस ट्रस्ट को दिये पहले इंटरव्यू में कहा कि घरेलू क्रिकेटरों की वित्तीय स्थिति उनकी प्राथमिकता है और वह मैच फीस में बढोतरी चाहते हैं। 

गांगुली ने कहा कि देश के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की तरह घरेलू क्रिकेटरों के लिये भी भुगतान का सुव्यवस्थित ढांचा होना चाहिये। गांगुली ने कहा ,‘‘ हम प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिये करार व्यवस्था लेकर आयेंगे। हम नई वित्त (उप) समिति को करार व्यवस्था तैयार करने के लिये कहेंगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अभी चार-पांच दिन ही हुए हैं और बीच में दीवाली की छुट्टी थी। मैं दो सप्ताह में सब कुछ आंकलन करूंगा और आगे के बारे में फैसला लूंगा। काफी काम चल रहा है।’’ 

फिलहाल एक घरेलू क्रिकेटर को सालाना 25 से 30 लाख रुपये मिलते हैं। हर प्रथम श्रेणी मैच के लिये 35000 प्रतिदिन मिलते हैं। बीसीसीआई को प्रसारण अधिकारों से मिलने वाले सकल राजस्व का 13 प्रतिशत घरेलू क्रिकेटरों में बांटा जाता हे।

Open in app