कुलदीप यादव (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद दिनेश कार्तिक (नाबाद 31) और क्रुणाल पंड्या (नाबाद 21) की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 मैच में विंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विंडीज को 8 विकेट के नुकसान पर 109 रनों पर रोक दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने लक्ष्य को 17.5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूरा मैच 6 नवंबर को लखनऊ में खेला जाएगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और खलील अहमद।विंडीज - कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फाबियान एलेन, शाई होप, डेरेन ब्रावो, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायेर, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल और ओशाने थॉमस।