Ind vs Win, 1st T20: कार्तिक-क्रुणाल ने अंत के ओवरों में खेली शानदार पारी, भारत ने विंडीज को 5 विकेट से हराया

Ind vs Win, 1st T20: भारत और विंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: November 4, 2018 17:21 IST

Open in App

कुलदीप यादव (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद दिनेश कार्तिक (नाबाद 31) और क्रुणाल पंड्या (नाबाद 21) की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 मैच में विंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विंडीज को 8 विकेट के नुकसान पर 109 रनों पर रोक दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने लक्ष्य को 17.5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूरा मैच 6 नवंबर को लखनऊ में खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और खलील अहमद।विंडीज - कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फाबियान एलेन, शाई होप, डेरेन ब्रावो, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायेर, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल और ओशाने थॉमस।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजरोहित शर्माकार्लोस ब्रेथवेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या