भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, जानिए किन्हें मिला मौका

By भाषा | Published: October 28, 2019 7:21 PM

Open in App

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाले पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिये 14 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की है जिसमें अनुभवी शेमाइन कैंपबेल और चेडीन नेशन की वापसी हुई है। दोनों ने आखिरी वनडे जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद चोट के कारण वे आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से बाहर रहे थे।

इनके अलावा दो नये चेहरों तेज गेंदबाज शामंशा हेक्टर और हरफनमौला आलिया अलेने को भी टीम में जगह दी गई है। पहला वनडे एक नवंबर को सेंचुरियन में खेला जायेगा। अगले दो मैच भी यही खेले जायेंगे जबकि बाकी दो मैच गुयाना में होंगे।

टीम : स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनिशा मोहम्मद, आलिया अलेने, एफी फ्लेचर, ब्रिटनी कूपर, चेडीन नेशन, चिनेले हेनरी, स्टासी अन किंग, के नाइट, नताशा मैकलीन, शाबिका गजनबी, शानिशा हेक्टर, शेमेन कैंपबेल, शेनेटा ग्रिमंड।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या