IND vs WI: वॉशिंगटन सुंदर ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड, पहले ओवर में लिया विकेट, छक्का जड़कर दिलाई जीत

Washington Sundar: युवा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भारत की 4 विकेट से जीत में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 4, 2019 13:52 IST2019-08-04T13:01:38+5:302019-08-04T13:52:58+5:30

India vs West Indies: Washington Sundar achieves unique feat during India victory in 1st t20 | IND vs WI: वॉशिंगटन सुंदर ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड, पहले ओवर में लिया विकेट, छक्का जड़कर दिलाई जीत

वॉशिंगटन सुंदर ने भारत की वेस्टइंडीज पर जीत में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Highlightsवॉशिंटगन सुंदर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में पहले ही ओवर में झटका विकेटसुंदर ने इसके बाद भारतीय टीम को 17वें ओवर में छक्का लगाकर दिलाई 4 विकेट से जीतएक ही T20I मैच में पहले ओवर में विकेट लेने और विजयी रन बनाने वाले पहले भारतीय बने सुंदर

भारत ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज को शनिवार को फ्लोरिडा में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हरा दिया। 

भारत की इस जीत के हीरो रहे अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए और मैन ऑफ मैच रहे। 

भारत की जीत में वॉशिंगटन सुंदर ने किया खास कमाल

भारत की इस जीत में एक और खिलाड़ी ने शानदार योगदान दिया। इस खिलाड़ी का नाम है वॉशिंगटन सुंदर। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए सुंदर ने ही पारी का पहला ओवर डाला और इसी ओवर में वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैम्पवेल को डक पर आउट कर दिया। सुंदर ने 2 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया।

सुंदर ने इसके बाद बैटिंग में भी कमाल दिखाया और 96 रन के लक्ष्य के जवाब में 88 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम को 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर कीमो पॉल के खिलाफ छक्का जड़ते हुए 4 विकेट से जीत दिला दी। सुंदर 5 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

वॉशिंगटन सुंदर ने रचा नया इतिहास

वॉशिंगटन सुंदर किसी टी20 इंटरनेशनल मैच के पहले ओवर में विकेट लेने वाले और उसी मैच में विजयी रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले ये कमाल बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। संयोग से इन दोनों ने ही छक्का लगाकर अपनी टीमों को जीत दिलाई।

19 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 13 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए वनडे से किया था। सुंदर ने अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल में 11 विकेट लिए हैं।

Open in app