तीसरे वनडे में हार के बाद कोहली को आई पंड्या-केदार जाधव की याद, कहा, 'उनके बिना संतुलन मुश्किल'

Hardik Pandya: टीम इंडिया की तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के हाथों हार के बाद कोहली ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को याद किया और कहा उनकी कमी खल रही है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 28, 2018 10:48 AM2018-10-28T10:48:18+5:302018-10-28T12:04:02+5:30

India vs West Indies: Virat Kohli remembers Hardik Pandya after India defeat in 3rd ODI | तीसरे वनडे में हार के बाद कोहली को आई पंड्या-केदार जाधव की याद, कहा, 'उनके बिना संतुलन मुश्किल'

विराट कोहली ने तीसरे वनडे में हार के बाद पंड्या को किया याद

googleNewsNext

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का 38वां वनडे शतक भारत को जीत नहीं दिला पाया और उसे शनिवार को पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में विंडीज के हाथों 43 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

एक समय कोहली को 119 गेंदों पर 107 रन और शिखर धवन की 35 रन की बदौलत भारत के लिए लक्ष्य आसान लग रहा था लेकिन वेस्टइंडीज की कसी हुई गेंदबाजी और मिडिल ऑर्डर के ढहने से भारतीय टीम 47.4 ओवर में 240 रन पर सिमट गई और विंडीज ने मैच 43 रन से जीतते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। 

लगातार तीन वनडे में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने विराट कोहली ने इस हार पर निराशा जताते हुए कहा कि उनकी टीम योजनाओं को ठीक ढंग से लागू करने में नाकाम रही। उन्होंने कहा, 'ये हासिल किया जाने वाला लक्ष्य था। हमने साझेदारियां नहीं बनाईं, ये अक्सर नहीं होता है। हम फील्डिंग में ठीक थे। हमने अपने योजना को मुकाम तक नहीं पहुंचाया।'

कोहली ने कहा, 'हमने अच्छी गेंदबाजी की। मेरे ख्याल से विकेट से पहले 35 ओवर में मदद नहीं मिल रही थी। लेकिन इसके बाद ये मुश्किल हो गई। 227/8 के बाद हमें अधिकतम 250 या 260 रन का लक्ष्य मिलना चाहिए था। गेंदबाजों का प्रयास पेशेवर था लेकिन आखिरी 10 ओवर में हमने ढील दे दी।'

कोहली ने कहा, 'ये विंडीज टीम एक विस्फोटक टीम है और अपना दिन होने पर किसी भी टीम को हरा सकती है। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेली और वे जीत के हकदार थे। देखिए, 'जब हार्दिक और केदार दोनों खेलते हैं तो हमें एक अतिरिक्त विकल्प मिल जाता है। जब हार्दिक जैसे खिलाड़ी नहीं खेलता है तो कौन आपको गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का विकल्प देता है, तब संतुलन बनाना मुश्किल हो जाता है।'

विंडीज के लिए मार्लोन सैमुअल्स ने गेंदबाजी में कमाल किया और कोहली समेत उन्होंने कुल 12 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि होल्डर, ओबेड मैकॉय और एश्ले नर्स ने 2-2 विकेट झटके। इससे पहले विंडीज ने शाई होप की 113 गेंदों में 95 रन की पारी और निचले क्रम में एश्ले नर्स की 22 गेंदों में 40 रन की तूफानी पारी की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 283 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके। 

इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का चौथा वनडे 29 अक्टूबर को मुंबई में खेला जाएगा।

Open in app