Ind Vs WI: विराट कोहली ने ठोका 37वां शतक, ये खास कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने

विराट कोहली के इस शानदार शतक के कारण ही भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 321 रन बनाए।

By विनीत कुमार | Updated: October 24, 2018 17:56 IST

Open in App

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। कोहली ने दूसरे वनडे में 129 गेंदों पर नाबाद 157 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 13 चौके जड़े। कोहली के करियर का ये 37वां और इस साल का उनका पांचवां शतक है।  

कोहली के इस शानदार शतक के कारण ही भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 321 रन बनाए और कैरेबियाई टीम के सामने 322 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। कोहली ने इस दौरान वनडे में सबसे तेज 10000 रन बनाते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। 

कोई नहीं कर सका है ऐसा

यही नहीं, कोहली ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गये। कोहली ने ये खास कमाल करते हुए दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और खुद का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 2010 में 15 मैचों में 1000 रन बनाने का कारनामा किया था। इसके बाद कोहली ने भी 2012 में 1000 रन बनाते हुए अमला के रिकॉर्ड की बराबरी की।

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली, 11 पारियां (2018)हाशिम अमला, 15 पारियां (2010)विराट कोहली, 15 पारियां (2012)डेविड ग्रोवर, 17 पारियां (1983)शेन वॉटसन, 17 पारियां (2011)कुमार संगकारा, 17 पारियां (2013)एबी डिविलियर्स, 17 पारियां (2015)

कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

कोहली ने अपनी इस दमदार पारी के दौरान रिकॉर्डस की झड़ी लगा दी। वह सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर था जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस सूची में उनके बाद सौरव गांगुली (263 पारियां), रिकी पोंटिंग (266), जाक कैलिस (272), महेंद्र सिंह धोनी (273), ब्रायन लारा (278) का नंबर आता है।

साथ ही कोहली भारतीय जमीन पर 4000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी भी बने गये हैं।  वह तेंदुलकर (6976) और धोनी (4216) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। 

कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गये हैं। कोहली ने इस पारी में 48 रनों पर पहुंचने के साथ ही सचिन का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे करियर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड सचिन के ही नाम था। सचिन ने अपने करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1573 रन बनाए।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीसचिन तेंदुलकरहासिम आमला

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या