IND Vs WI: भारतीय जमीन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले ये हैं टॉप-5 गेंदबाज

टीम इंडिया इस सीरीज में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वैसे भी, भारत में भारतीय टीम को हराना हर टीम के लिए मुश्किल रहा है।

By विनीत कुमार | Published: October 3, 2018 08:24 PM2018-10-03T20:24:12+5:302018-10-03T20:24:12+5:30

india vs west indies top 5 bowlers vs west indies on indian soil | IND Vs WI: भारतीय जमीन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले ये हैं टॉप-5 गेंदबाज

रविचंद्रन अश्विन (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है। टीम इंडिया इस सीरीज में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वैसे भी, भारत में भारतीय टीम को हराना हर टीम के लिए मुश्किल रहा है।

बहरहाल, इस सीरीज से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं, भारत के उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिनके नाम भारतीय जमीन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड हैं। इस लिस्ट में कपिल देव सबसे ऊपर हैं-

कपिल देव (16 मैचों में 54 विकेट): गेंदबाजी के मामले में भारत के दिग्गज कपिल देव के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय जमीन पर सबसे बेहतर रिकॉर्ड है। कपिल ने 26.5 की औसत से वेस्टइंडीज के खिलाफ 54 विकेट झटके हैं। कपिल ने 1983 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में 83 रन देकर 9 विकेट लेने का कारनामा भी किया था। यह कपिल के करियर की भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।

भागवत चंद्रशेखर (11 टेस्ट में 44 विकेट): भारत के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज भागवत चंद्रशेखर ने मुंबई टेस्ट में 1966 में 157 रन देकर 7 विकेट हासिल किये थे। पोलियो से ग्रस्त बाएं हाथ के बावजूद चंद्रशेखर ने भारत के लिए 58 टेस्ट खेलते हुए अपने 15 साल के लंबे करियर में 242 विकेट झटके। 1960 और 70 के दशक में चंद्रशेखर की गेंदबाजी का लोहा पूरी दुनिया मानती थी।

3. कर्सन घावरी (9 टेस्ट, 36 विकेट): बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे घावरी बैंगलोर में 1978 में खेले गये टेस्ट में 51 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978-79 में खेली गई सीरीज उनके लिए शानदार रही। उस सीरीज में घावरी ने 27 विकेट झटके। भारत ने 6 मैचों की वह सीरीज 1-0 से अपने नाम की। घावरी के नाम वैसे पूरे करियर में 39 टेस्ट मैचों में 109 विकेट हैं।

4. रविचंद्रन अश्विन (5 मैचों में 34 विकेट): आज के दौर के यह दिग्गज ऑफ-स्पिनर वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करता रहा है। अश्विन ने डेब्यू टेस्ट में ही 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 रन देकर 6 विकेट झटके थे। यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया था।

5. प्रज्ञान ओझा (5 टेस्ट 31 विकेट): बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी सफल साबित हुए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भी कैरेबियाई टीम के ही खिलाफ है। उन्होंने यह कमाल 2011 में किया जब उन्होंने 47 रन देकर 6 विकेट झटके।

Open in app