भारत vs वेस्टइंडीज की भिड़ंत में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, कौन है सबसे कामयाब गेंदबाज, जानिए रोचक आंकड़े

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए कुल 94 टेस्ट मैचों में विंडीज टीम भारत से 30-18 से आगे है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 3, 2018 18:02 IST

Open in App

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर: टीम इंडिया वैसे तो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है लेकिन विराट कोहली की टीम इंडीज को हल्के में नहीं से सकती है। टीम इंडिया को हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-4 से करारी शिकस्त मिली है। अब टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जाना है, ऐसे में विंडीज के खिलाफ सीरीज उनकी तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। 

वहीं विंडीज टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज ड्रॉ कराने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी। ये वेस्टइंडीज का 2014 में अपने बोर्ड से विवाद के बाद भारत का पहला दौरा है। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट क्रिकेट इतिहास की शुरुआत 1948 से हुई थी। आइए एक नजर डालते हैं, भारत vs वेस्टइंडीज सीरीज के प्रमुख रिकॉर्ड्स पर।

भारत vs वेस्टइंडीज: भारत में कैसा रहा है टेस्ट रिकॉर्ड

कुल टेस्ट: 45

भारत ने जीते: 11 

वेस्टइंडीज ने जीते: 14

ड्रॉ: 20

भारत vs वेस्टइंडीज: कैसा रहा है कुल टेस्ट रिकॉर्ड

कुल टेस्ट: 94

भारत ने जीते: 18

वेस्टइंडीज ने जीते: 30

ड्रॉ: 46

भारत vs वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट में सर्वाधिक रन: 

सुनील गावस्कर- 2749 रन

भारत vs वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक:

सुनील गावस्कर: 13 शतक

भारत vs वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट में सर्वाधिक विकेट:

कपिल देव: 89 विकेट भारत vs वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट में सर्वाधिक पारी में पांच विकेट:

मैल्कम मार्शल-6 बार

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजसुनील गावस्करकपिल देव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या