IND vs WI: ब्रायन लारा के घर पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने जमकर मनाई पार्टी

India vs West Indies: टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रायन लारा के घर पार्टी करने पहुंचे। 22 अगस्त से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 17, 2019 15:36 IST

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को 3-0 से जीतने के बाद वनडे श्रृंखला भी 2-0 से अपने नाम कर ली है। अब 22 अगस्त से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिससे पहले खिलाड़ी जमकर मस्ती कर रहे हैं।

टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रायन लारा के घर पार्टी करने पहुंचे। वेस्टइंडीज के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा के घर इस पार्टी की तस्वीर ड्वेन ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जो काफी वायरल हो रही है।

ब्रावो ने तस्वीर के साथ लिखा अपनी टीम और भारतीय खिलाड़ियों के साथ उन्हें इस तरह का वक्त बिताना हमेशा ही अच्छा लगता है। 

इन तस्वीरों में क्रिस गेल समेत केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा, केदार जाधव समेत सुनील नारायण भी नजर आ रहे हैं। टेस्ट सीरीज से पहले 17-19 अगस्त के बीच दोनों टीमों के बीच एकमात्र अभ्यास मैच खेला जाना है।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमब्रायन लारारोहित शर्माड्वेन ब्रावोयुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या