IND vs WI: भारत की जीत में अश्विन का कमाल, 42वीं बार पारी में 4 विकेट झटकते हुए बनाया नया रिकॉर्ड

Ravichandran Ashwin: राजकोट टेस्ट में वेस्टइंडीज की जीत में रविचंद्रन अश्विन ने 42वीं बार पारी में 4 विकेट हॉल लेते हुए बनाया रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 6, 2018 15:54 IST

Open in App

राजकोट, 06 अक्टूबर: टीम इंडिया ने जोरदार दर्शन करते हुए राजकोट टेस्ट में महज टीम तीन दिन में ही वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रन से रौंद दिया। ये भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में दोनों पारियों में मिलाकर 6 विकेट लेने वाले स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

पहली पारी में 37 रन देकर 4 विकेट लेते हुए अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 42वीं बार पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा किया। इसके साथ ही अश्विन पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में हरभजन का रिकॉर्ड तोड़ा और अब उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 66 बार ये कारनामा किया है।

भारत की ऐतिहासिक जीत में अश्विन ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 2 विकेट समेत कुल 6 विकेट लिए। अश्विन के अलावा कुलदीप यादव ने भी 6 जबकि रवींद्र जडेजा ने मैच में 4 विकेट झटके।

भारत के पहली पारी के 649/9 के जवाब में भारतीय स्पिनरों के आगे बेबस नजर आई विंडीज टीम तीसरे दिन 181 और 196 के स्कोर पर आउट हो गई और उसे अपने टेस्ट करियर की दूसरी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 

ये भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने इसी साल जून में अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रन से हराया था। ये वेस्टइंडीज की दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट हार है। 2007 में उसे लीड्स में इंग्लैंड के हाथों एक पारी और 283 रन से सबसे बड़ी शिकस्त मिली थी।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजरविचंद्रन अश्विनकुलदीप यादवरवींंद्र जडेजा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या