IND vs WI: अश्विन नया इतिहास रचने से 8 विकेट दूर, मुरलीधरन के इस जबर्दस्त रिकॉर्ड की बराबरी का मौका

Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन के पास मुथैया मुरलीधरन के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी का मौका है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 29, 2019 12:30 PM2019-08-29T12:30:44+5:302019-08-29T12:31:57+5:30

India vs West Indies: Ravichandran Ashwin on verge of equalling massive Test record | IND vs WI: अश्विन नया इतिहास रचने से 8 विकेट दूर, मुरलीधरन के इस जबर्दस्त रिकॉर्ड की बराबरी का मौका

रविचंद्रन अश्विन के पास मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका

googleNewsNext
Highlightsरविचंद्रन अश्विन के पास सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका स्टार ऑफ स्पिनर अश्विन ने अब तक अपने 65 टेस्ट में लिए हैं 342 विकेटअश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली थी जगह

भले ही स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह न मिली हो, लेकिन वेस्टइंडीज में उनसे बेहतर रिकॉर्ड किसी भारतीय गेंदबाज का नहीं है।

अश्विन ने कैरेबियाई धरती पर 11 टेस्ट मैचों में 21.85 की औसत से 60 विकेट झटके हैं। भारत ने वेस्टइंडीज में 2016 में जो आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी, अश्विन उसमें 17 विकेट झटकते हुए मैन ऑफ सीरीज रहे थे। 

अश्विन के पास मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका

अश्विन के पास शुक्रवार से जमैका में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट पूरे करने वाला गेंदबाज बनने के लिए महज 8 विकेटों की जरूरत है। 

अश्विन ने अब तक 65 टेस्ट में 342 विकेट लिए हैं और अगर वह अपने अगले टेस्ट में अपने 350 विकेट पूरे कर लेते हैं, तो वह मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

अश्विन को पहले टेस्ट में न खिलाए जाने पर सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गजों ने हैरानी जताई थी। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में 318 रन से जोरदार जीत हासिल की थी।

जीत के लिए मिले 419 रन के लक्ष्य के जवाब में जसप्रीत बुमराह के 8 ओवरों में 4 मेडेन फेंकते हुए 7 रन देकर 5 विकेट की घातक गेंदबाजी और इशांत शर्मा (31/3) के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को महज 100 रन पर समेट दिया था।

Open in app