Ind vs WI: पृथ्वी शॉ ने पहले ही टेस्ट में ठोका तूफानी अर्धशतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Prithvi Shaw: 18 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने के बाद पृथ्वी शॉ ने एक और नया इतिहास रच दिया है, 56 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 04, 2018 12:01 PM

Open in App

राजकोट, 04 अक्टूबर: पृथ्वी शॉ ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए गुरुवार को अपनी पहली ही टेस्ट पारी में 56 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। भारत के लिए 293वें टेस्ट खिलाड़ी बनने वाले शॉ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए केएल राहुल के साथ ओपनिंग की और उन्होंने महज 56 गेंदों में 7 चौकों की मदद से तूफानी अर्धशतक ठोक दिया।

पृथ्वी शॉ 18 साल 329 दिन की उम्र में अर्धशतक ठोकते हुए भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा ओपनर बन गए हैं। रिकॉर्ड अब भी विजय मेहरा के नाम है जिन्होंने 1955 में 17 साल 265 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था। 

हालांकि भारत के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 16 साल 214 दिन की उम्र में पहला अर्धशतक जड़ा था। 

सिर्फ 56 गेंदों में अर्धशतक बनाकर शॉ भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। ये रिकॉर्ड अब भी युवराज ऑफ पटियाला (यदावेंद्र सिंह) के नाम है जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में 42 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। 

भारत के लिए सबसे तेज डेब्यू अर्धशतक

42 - युवराज ऑफ पटियाला (यदावेंद्र सिंह) 48 - हार्दिक पंड्या 50 - शिखर धवन 56 - पृथ्वी शॉ* 59 - लाला अमरनाथ 

भारत के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

16 साल 214 दिन- सचिन तेंदुलकर v पाकिस्तान, फैसलाबाद, 1989

18 साल 301 दिन- पार्थिव पटेल v ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2004

18 साल 329 दिन- पृथ्वी शॉ v विंडीज, राजकोट, 2018*

19 साल 215 दिन- रवि शास्त्री v इंग्लैंड, दिल्ली, 1981

19 साल 291 दिन दिनेश कार्तिक v पाकिस्तान, कोलकाता, 2005

भारत के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले ओपनर

विजय मेहर-17 साल 362 दिन, 1955

पृथ्वी शॉ-18 साल 329 दिन, 2018*

टॅग्स :पृथ्वी शॉभारत Vs वेस्टइंडीजसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या