Ind vs WI: राजकोट टेस्ट के पहले दिन छाए पृथ्वी शॉ, कोहली-पुजारा भी चमके, भारत विशाल स्कोर की ओर

India vs West Indies: भारत ने पृथ्वी शॉ के शतक और पुजारा और कोहली के अर्धशतकों की मदद से राजकोट टेस्ट के पहले दिन बनाए 4 विकेट पर 364 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 4, 2018 05:41 PM2018-10-04T17:41:50+5:302018-10-04T17:55:58+5:30

India vs West Indies: Prithvi Shaw scores century, as India made 364 for 4 on 1st day of Rajkot Test | Ind vs WI: राजकोट टेस्ट के पहले दिन छाए पृथ्वी शॉ, कोहली-पुजारा भी चमके, भारत विशाल स्कोर की ओर

पृथ्वी शॉ ने पहले ही टेस्ट में जड़ा शतक

googleNewsNext

राजकोट, 04 अक्टूबर: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 364 रन बनाए। मैच के पहले दिन का आकर्षण रहे अपना डेब्यू कर रहे पृथ्वी शॉ, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में 134 रन की जोरदार शतकीय पारी खेली। 

शॉ के अलावा भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 86 रन बनाए जबकि कप्तान विराट कोहली दिन का खेल खत्म होने तक 72 रन बनाकर नाबाद रहे और दूसरे छोर पर उनके साथ ऋषभ पंत 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पृथ्वी शॉ बने डेब्यू टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज

लेकिन इस मैच का पहला दिन पूरी तरह से युवा पृथ्वी शॉ के नाम रहा जो भारत के 293वें टेस्ट खिलाड़ी बने। शॉ ने पहले दिन 18 साल साल 329 दिन की उम्र में शतक जड़ा और वह डेब्यू टेस्ट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। शॉ 154 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाकर देवेंद्र बिशू की गेंद पर आउट हुए।

पृथ्वी शॉ ने चेतेश्वर पुजारा के साथ जोड़े 206 रन

भारत की शुरुआत खराब रही और 3 रन के स्कोर पर ही केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन शॉ ने पहले 56 गेंदों में अर्धशतक और फिर 99 गेंदों में शतक जड़ते हुए भारतीय पारी को बेहतरीन अंदाज में संभाला। 

उन्होंने दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर 206 रन की जोरदार साझेदारी की। पुजारा 130 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए। थोड़ी देर बार ऐतिहासिक शतक जड़ने वाले शॉ भी 134 रन बनाकर बिशू की गेंद पर कॉट ऐंड बोल्ड हो गए।

शॉ के बाद कोहली ने जमाया रंग, जड़ा शानदार अर्धशतक

इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। रहाणे 92 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर रोस्टन चेज का शिकार बने। 

लेकिन कप्तान कोहली ने अपना शानदार खेल जारी रखा और वह 137 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद हैं। ऋषभ पंत 21 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद हैं। कोहली और पंत अब तक चौथे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी कर चुके हैं। 

विंडीज गेंदबाजों के लिए ये काफी निराशाजनक दिन रहा और 89 ओवर की गेंदबाजी के बाद वह सिर्फ चार विकेट ले सके। विंडीज टीम के लिए ये विकेट शरमन ल्यूस, शैनन ग्रैबिएल, देवेंद्र बिशू और रोस्टन चेज ने एक-एक विकेट लिया।

Open in app