IND vs WI: तीसरे मुकाबले में कुलदीप यादव का होगा ये लक्ष्य, सिर्फ 1 कदम दूर

India vs West Indies, 3rd ODI: सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के शतक के बाद कुलदीप यादव की हैट्रिक से भारत ने बुधवार को विशाखापत्तनम में दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 107 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी थी। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 21, 2019 13:09 IST2019-12-21T13:09:30+5:302019-12-21T13:09:30+5:30

India vs West Indies, 3rd ODI: Kuldeep Yadav one wicket away from massive ODI feat | IND vs WI: तीसरे मुकाबले में कुलदीप यादव का होगा ये लक्ष्य, सिर्फ 1 कदम दूर

IND vs WI: तीसरे मुकाबले में कुलदीप यादव का होगा ये लक्ष्य, सिर्फ 1 कदम दूर

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 22 दिसंबर को कटक में तीसरा वनडे मैच खेला जाना है। पिछले मुकाबले में हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाले कुलदीप यादव अंतिम मैच में भी एक खास लक्ष्य के साथ उतरेंगे। 

कुलदीप यादव ने पिछले मुकाबले में हैट्रिक झटकी थी। इसी के साथ वह वनडे में दूसरी हैट्रिक लेने वाले इकलौते भारतीय बन गए। अब अगर कुलदीप तीसरे मुकाबले में सिर्फ 1 विकेट भी झटक लें, तो उनके इस फॉर्मेट में विकेटों का शतक पूरा हो जाएगा।

भारत के लिए वनडे में हैट्रिक-
चेतन शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, नागपुर 1987
कपिल देव बनाम श्रीलंका, कोलकाता 1991
कुलदीप यादव बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता 2017
मोहम्मद शमी बनाम अफगानिस्तान, साउथम्प्टन2019
कुलदीप यादव बनाम वेस्टइंडीज, विशाखापत्तनम 2019

सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के शतक के बाद कुलदीप यादव की हैट्रिक से भारत ने बुधवार को विशाखापत्तनम में दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 107 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। 

भारत के 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज सलामी बल्लेबाज शाई होप (78) और निकोलस पूरन (75) के बीच चौथे विकेट की 106 रन की साझेदारी के बावजूद 43.3 ओवर में 280 रन ही बना सका। भारत की ओर से कुलदीप (52 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद शमी (39 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन जबकि रविंद्र जडेजा (74 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट चटकाए। 

Open in app