IND vs WI, 2nd Test: ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा में से किसे मिलना चाहिए मौका, गौतम गंभीर ने दी राय

Rishabh Pant vs Wriddhiman Saha: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पंत और साहा में से किसे मिलना चाहिए मौका, गंभीर ने दी राय

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 30, 2019 4:43 PM

Open in App

ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला। पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। 

ऐसे में एक बार फिर से ये चर्चा शुरू हो गई है कि क्या जमैका में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में विंडीज दौरे पर गए एक और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को मौका मिलना चाहिए।

पंत और साहा में से किसे मिले मौका, गंभीर ने दिया जवाब

दूसरे टेस्ट में पंत और साहा में से किसे मौका मिलना चाहिए, इस बहस पर पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने अपनी राय दी है।

गौतम गंभीर ने कहा कि पिछले सीजन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करने वाले पंत को टेस्ट खेलने का मौका मिलना चाहिए।

गंभीर ने कहा, 'जब किसी की बल्ले से औसत से 48 हो (45.43) हो और जिसने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़े हों वह टेस्ट क्रिकेट खेलने का हकदार है। साहा को अपनी बारी का इंतजार करना चाहिए क्योंकि पंत ने मौके का दोनों हाथों से फायदा उठाया है।'

वहीं पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने गंभीर से उलट राय दी। किरमानी ने कहा, 'ये अभी झूले में है (वह अभी युवा हैं)। लेकिन वह गॉड गिफ्टेड हैं लेकिन उन्हें काफी कुछ सीखने की जरूरत है।' 

उन्होंने कहा, 'ये मैदान पर सबसे मुश्किल पोजिशन है। हर कोई सिर्फ ग्लव्स पहनकर कीपिंग नहीं कर सकता है।'

किरमानी का मानना है कि रिद्धिमान साहा को खुद को साबित करने के लिए एक मौका मिलना चाहिए और उन्हें दूसरे टेस्ट में खिलाना चाहिए।

टॅग्स :गौतम गंभीरऋषभ पंतरिद्धिमान साहाभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या