India vs West Indies 2nd T20I: कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीता, फील्डिंग करने का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

India vs West Indies 2nd T20I: वेस्टइंडीज की टीम दौरे पर अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है और तीन वनडे तथा पहले टी20 में भारत को जीत दर्ज करने के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 18, 2022 18:43 IST

Open in App
ठळक मुद्देस्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म हासिल करने में सफल रहेंगे।वेस्टइंडीज टीम स्वदेश में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर आई है।कीरोन पोलार्ड की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की टीम से उम्मीद अधिक है।

India vs West Indies 2nd T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज 3-0 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया की नजर टी20 सीरीज पर है। भारत पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। मैच शाम सात बजे शुरू होगा। 

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टीम में एक बदवाल किया है। फैबियन को बाहर कर जेसन होल्डर को टीम में लाया गया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कोई बदलाव नहीं किया है।

नियमित कप्तान नियुक्त होने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई में टीम लगातार तीसरी सीरीज जीतेगी। टीम की एकमात्र चिंता कोहली की फॉर्म है। वह अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 08, 18, 00 और 17 रन बनाए पाए हैं और टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

टीम इस प्रकार है:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल।

वेस्टइंडीज: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, शेल्डन कॉटरेल।

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमकीरोन पोलार्डरोहित शर्मा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या