Ind vs WI: टीम इंडिया की नजरें दिवाली में 'सीरीज जीत' के धमाके पर, विंडीज से दूसरे टी20 में टक्कर आज

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच लखनऊ में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीत पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 06, 2018 11:21 AM

Open in App

कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में विंडीज को 5 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया की नजरें मंगलवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (एकाना स्टेडियम) में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल करते हुए टी20 सीरीज जीतने पर होगी। 

भारतीय टीम को कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में 110 रन का लक्ष्य हासिल करने में भी मुश्किल आई थी और टॉप ऑर्डर के फ्लॉप शो के बाद भारतीय टीम 18 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर पाई थी। 

छोटे लक्ष्य के जवाब में भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (6), शिखर धवन (3), केएल राहुल (16), ऋषभ पंत (1) और मनीष पाण्डेय (19) नाकाम रहे थे। लेकिन दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों में 31 रन की संतुलित पारी और छठे विकेट के लिए डेब्यू कर रहे क्रुणाल पंड्या (21*) के साथ 27 रन की अविजित साझेदारी करते हुए जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया था।

गेंदबाजी में मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव (13/3) ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया था, जबकि दो डेब्यू करने वाले गेंदबाजों खलील अहमद (16/1) और क्रुणाल पंड्या (15/1) ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी।

वहीं विंडीज टीम में डेरेन ब्रावो और कीरनो पालोर्ड जैसे स्टार खिलाड़ी की वापसी से कई फर्क नहीं पड़ा और उसका फ्लॉप शो जारी रही और टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी। 

कार्लोस ब्रेथवेट (11/2) ने गेंदबाजी में तो प्रभावित किया था लेकिन कप्तान को बैट से भी जोरदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है। वहीं एक और गेंदबाज ओशाने थॉमस (21/2) ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था।

मैच स्थान: अटस बिहारी वाजपेयी (एकाना) इंटरनेशनल स्टेडियम, लखनऊ

मैच समय: शाम 7 बजे से (भारतीय समयानुसार)

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पाण्डेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम।

विंडीज: कार्लोस ब्रथेवट (कप्तान), डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, ओबेड मैक्कॉय, कीमो पॉल, खरी पेयरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन, शेरफाने रदरफोर्ड, ओशाने थॉमस।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजरोहित शर्माकार्लोस ब्रेथवेटकुलदीप यादवक्रुणाल पंड्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या