IND vs WI, 2nd T20I: शिवम दुबे ने महज 27 गेंदों में पूरा किया अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक

India vs West Indies, 2nd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 08, 2019 8:24 PM

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शिवम दुबे ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक ठोका। दुबे ने 30 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली।

ये शिवम दुबे का 5वां अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच था। इस फॉर्मेट में वह अब तक 2 बार नाबाद रहते हुए 64 रन बना चुके हैं। इस बल्लेबाज ने 4 आईपीएल मैचों में 24 रन बनाए। हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। 

टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने सबसे अधिक रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत 22 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए वॉल्श और विलियम्स ने दो-दो विकेट लिए।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीकीरोन पोलार्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या