India vs West Indies 2nd t20, Playing XI: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए क्या है प्लेइंग इलेवन

ये पिच कल ही इस्तेमाल हुई थी। कल इस पर ज्यादा रन नहीं बन सके थे। विकेट काफी मुश्किल रहा था। आज पिच पर नमी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पिच कल की ही तरह स्लो हो सकती है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 4, 2019 19:38 IST

Open in App

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 अगस्त को फ्लोरिडा में तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। वहीं वेस्टइंडीज ने जॉन कैम्पबेल के स्थान पर खैरी पियरे को टीम में स्थान दिया है। कप्तान के मुताबिक सुनील नरेन आज बैटिंग में ओपनिंग करेंगे।

ये पिच कल ही इस्तेमाल हुई थी। कल इस पर ज्यादा रन नहीं बन सके थे। विकेट काफी मुश्किल रहा था। आज पिच पर नमी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पिच कल की ही तरह स्लो हो सकती है।

टीम इंडिया ने शनिवार को पहले मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज कर श्रृंखला में 1-0 से लीड बना ली है। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

वेस्टइंडीज: एविन लुईस, सुनील नरेन, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, शिमरोन हेटमायर, रॉवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, खैरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, ओशोन थॉमस।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या