IND vs WI: ये जीत दिखाती है कि हम टॉस पर निर्भर नहीं: विराट कोहली

Virat Kohli: विशाखापत्तनम वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ मली 107 रन की जीत के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि इस जीत ने दिखाया कि हम टॉस पर निर्भर नहीं हैं

By भाषा | Published: December 19, 2019 09:28 AM2019-12-19T09:28:18+5:302019-12-19T09:28:18+5:30

India vs West Indies, 2nd ODI: This win shows we are not over reliant on toss: Virat Kohli | IND vs WI: ये जीत दिखाती है कि हम टॉस पर निर्भर नहीं: विराट कोहली

विराट कोहली ने कहा कि विशाखापत्तनम वनडे ने दिखाया कि हम टॉस पर निर्भर नहीं हैं

googleNewsNext
Highlightsभारत ने विशाखापत्तनम वनडे में वेस्टइंडीज को 107 रन से मात दीविराट कोहली ने कहा कि इस जीत ने दिखाया कि हम टॉस पर निर्भर नहीं है

विशाखापत्तनम: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम ने पिछले कुछ एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद जिस तरह बड़ा स्कोर खड़ा किया वह दर्शाता है कि टीम टॉस पर निर्भर नहीं है।

वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में यहां भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया जिसके बाद मेजबान टीम ने रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के शतकों की मदद से पांच विकेट पर 387 रन बनाए। टीम इंडिया ने इसके बाद कुलदीप यादव की हैट-ट्रिक की बदौलत वेस्टइंडीज को 107 रन से शिकस्त दी।

हम टॉस पर निर्भर नहीं हैं: कोहली

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘इस श्रृंखला के दो एकदिवसीय मैचों और वानखेड़े में हुए मुकाबले सहित पिछले तीन मैचों में हमने पहले हाफ में अच्छी बल्लेबाजी की, लक्ष्य का पीछा करते हुए अगर हम सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं तो भी शीर्ष टीमों में से एक हैं। टॉस हारने के बाद हमने जिस तरह पहले बल्लेबाजी की, कप्तान के रूप में यह देखकर अच्छा लगा। यह दर्शाता है कि हम टास पर निर्भर नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘40-50 अतिरिक्त रन बनाना हमेशा अच्छा रहता है और हम बल्लेबाजी से विरोधी टीम को मैच से बाहर करना चाहते थे। रोहित और लोकेश राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की, सलामी साझेदारी ने नींव रखी। श्रेयस और ऋषभ ने शानदार बल्लेबाजी की।’’

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम ने अंतिम ओवरों में काफी रन लुटा दिए। पोलार्ड ने कहा, ‘‘हम अपनी योजना को उस तरह लागू नहीं कर पाए जैसे करना चाहते थे। 40-50 रन कम होते तो शायद चीजें थोड़ी अलग होती। रोहित ने अच्छी बल्लेबाजी की और लोकेश राहुल ने भी। इससे अन्य बल्लेबाजों को डेथ ओवरों में खुलकर खेलने का मौका मिला। हमने सोचा और देखा कि यह अच्छा विकेट होगी। वे अंतिम ओवरों में हमारी पहुंच से दूर निकलने में सफल रहे। ’’

Open in app