भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर रोहित शर्मा इस साल वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 138 बॉल पर 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 159 रन ठोके।
विराट कोहली ने अब तक कुल 1292 रन इस वर्ष बनाए हैं, जबकि रोहित 1427 रन बना चुके हैं। इस मामले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक 1225 रन बना लिए हैं।
2019 में वनडे में सर्वाधिक रन:
1427 रोहित शर्मा
1292 विराट कोहली
1225 शाई होप
1141 आरोन फिंच
रोहित शर्मा ने पहली बार कैलेंडर ईयर में 1300 का आंकड़ा छुआ है। इससे पहले साल 2017 में उन्होंने 1293 रन बनाए थे। रोहित अब तक 4 बार 1 हजार से ज्यादा रन कैलेंडर ईयर में बना चुके हैं।
कैलेंडर ईयर में रोहित द्वारा सर्वाधिक रन (वनडे):
1427: 2019
1293: 2017
1196: 2013
1030: 2018
इस शतकीय पारी के साथ विराट कोहली कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 1998 में वनडे में 9 सेंचुरी ठोकी थी।
कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शतक (वनडे):
9 सचिन तेंदुलकर (1998)
7 सौरव गांगुली (2000)
7 डेविड वॉर्नर (2016)
7 रोहित शर्मा (2019)
साल दर साल रोहित शर्मा का वनडे में सर्वोच्च स्कोर:
2013: 209
2014: 264
2015: 150
2016: 171*
2017: 208*
2018: 162
2019: 159
वनडे में सर्वाधिक 150+ स्कोर-
8 रोहित शर्मा
6 डेविड वॉर्नर
5 सचिन तेंदुलकर/ क्रिस गेल
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान केरन पोलार्ड ने एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम मे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज की टीम पहला वनडे मैच आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।
वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मेहमान टीम ने सुनील एम्ब्रिश की जगह एविन लुइस को और हेडन वॉल्श की जगह खैरी पियरे को अंतिम एकादश में मौका दिया है। भारत ने एक बदलाव करते हुए शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया है।