IND vs WI, 2nd ODI: ब्रायन लारा को पछाड़ क्रिस गेल बने वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले कैरेबियाई, एक ही मैच में बनाए ये 6 रिकॉर्ड्स

क्रिस गेल ने टीम इंडिया के खिलाफ इस मैच में 24 गेंदों में 1 चौके की मदद से 11 रन बनाए। इसी के साथ गेल ने इस फॉर्मेट में अब तक 10353 बना लिए हैं, जबकि ब्रायन लारा (10348 रन) इस मामले में दूसरे स्थान पर छूट गए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 12, 2019 12:40 AM

Open in App

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अपने रिकॉर्ड 300वें मैच में गेल ने 7 रन बनाते ही महानतम क्रिकेटर ब्रायन लारा को पछाड़ दिया। गेल अब वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक वनडे खेलने के अलावा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

क्रिस गेल ने टीम इंडिया के खिलाफ इस मैच में 24 गेंदों में 1 चौके की मदद से 11 रन बनाए। इसी के साथ गेल ने इस फॉर्मेट में अब तक 10353 बना लिए हैं, जबकि ब्रायन लारा (10348 रन) इस मामले में दूसरे स्थान पर छूट गए हैं।

वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन:10353 क्रिस गेल10348 ब्रायन लारा8778 शिवनारायण चंद्रपॉल8648 डेसमंड हायनेस6721 विवियन रिचर्ड्स6248 रिची रिच

300 वनडे खेलने वाले पहले कैरेबियाई: क्रिस गेल भारत के खिलाफ इसी मैच में उतरने के साथ ही 300 वनडे खेलने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बन गए। भारत के खिलाफ ही सितंबर 1999 में टोरंटो में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले गेल ने दिग्गज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1990 से 2007 के बीच 299 वनडे मैच खेले थे।

गेल वनडे मैचों का तिहरा शतक पूरा करने वाले दुनिया के 21वें बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के सचिन तेंदुलकर 463 मैच के साथ शीर्ष पर हैं। भारत के मोहम्मद अजहरूद्दीन 1998 में 300 वनडे खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। भारत के कुल छह खिलाड़ियों ने जबकि श्रीलंका के सर्वाधिक सात खिलाड़ियों ने 300 या इससे अधिक वनडे खेले हैं। पाकिस्तान के तीन तथा आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के दो . दो खिलाड़ी इस मुकाम पर पहुंचे हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी अभी तक 300 वनडे नहीं खेल पाया है।

वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल के रिकॉर्ड (वनडे):सर्वाधिक वनडे (297)सर्वाधिक रन (10353)सर्वाधिक शतक (25)उच्चतम स्कोर (215)सर्वाधक छक्के (325)सर्वाधिक आउटफील्ड कैच (123)

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीजेसन होल्डरक्रिस गेलरोहित शर्माशिखर धवनश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या